Ambala Breaking News : टांगरी नदी में कई स्थानों पर पानी निकासी बेहतर न होने पर पूर्व मंत्री Anil Vij ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

0
144
Ambala Breaking News : टांगरी नदी में कई स्थानों पर पानी निकासी बेहतर न होने पर पूर्व मंत्री Anil Vij ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
Ambala Breaking News : टांगरी नदी में कई स्थानों पर पानी निकासी बेहतर न होने पर पूर्व मंत्री Anil Vij ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
  • ज्यादा मशीने लगाकर टांगरी नदी में पानी निकासी के लिए रास्ता बनाने व नदी में खेती के बहाने पानी के बहाव को रोकने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
  • पूर्व मंत्री अनिल विज ने दोपहर टांगरी नदी में चंदपुरा से लेकर गांव कोटकछुआ तक अलग-अलग छह प्वाइंट पर पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लिया

Ambala Breaking News | अम्बाला छावनी | हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक अनिल विज ने टांगरी नदी में अलग-अलग स्थानों पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा पानी निकासी और बेहतर करने के दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर पानी निकासी बेहतर नहीं मिलने पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई और बरसातों से पहले कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी निकासी के लिए टांगरी नदी में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने नदी तल को गहरा करने एवं अन्य कार्य तेजी से करने के लिए मौके पर ही अम्बाला डीसी को फोन कर दिशा-निर्देश भी दिए।

शुक्रवार दोपहर पूर्व मंत्री अनिल विज ने सिंचाई विभाग के एसई अमित रघुवंशी, एक्सईएन कृष्ण कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ टांगरी नदी का जायजा लिया। बब्याल-चंदपुरा पुल पर टांगरी नदी पर उन्होंने नदी तल की सफाई का जायजा लिया। कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री अनिल विज ने यहां निरीक्षण कर नदी तल में साफ-सफाई कर झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए थे।

विभागीय अधिकारियों ने पूर्व मंत्री विज को बताया कि यहां पोक्लेन व जेसीबी मशीन से झाड़ियों को हटाते हुए नदी तल को साफ किया जा रहा है ताकि पानी निकासी में कोई अवरोध उत्पन्न न हो। उन्होंने चंदपुरा पुल से लेकर शाहपुर तक नदी तल की सफाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर भाजपा नेता नरेंद्र राणा, श्याम सुंदर अरोड़ा, शक्ति, परमिंद्र सिंह पम्मा, विशाल टांगरी, ललता प्रसाद, रवि चौधरी एवं अन्य मौजूद रहे।

जगाधरी रोड पर नदी तल को गहरा करने के कार्य का जायजा लिया

पूर्व मंत्री अनिल विज ने जगाधरी रोड पर टांगरी नदी पुल पर जायजा लिया। यहां उन्होंने नदी तल को गहरा करने एवं अन्य कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा बरसातों से पहले यहां तेजी से कार्य किया जाए ताकि पानी निकासी में किसी प्रकार से बाधा न आए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निरंतर कार्य की मॉनिटरिंग करें। नदी के दोनों छोर पर मिट्‌टी की दीवार बनाई जाए ताकि पानी घरों तक मार न कर पाए।

महेशनगर पंप हाउस के स्विच पैनल रूम का जायजा लिया

पूर्व मंत्री अनिल विज ने टांगरी बांध रोड पर महेशनगर पंप हाउस का जायजा लिया। यहां पानी को लिफ्ट कर नदी में पंप करने वाले स्विच पैनल रूम को उन्होंने चैक किया। अधिकारियों ने बताया कि स्विच पैनल को पिछले वर्ष के मुकाबले ऊंचा कर लगाया गया है ताकि अत्याधिक पानी आने पर पैनल रूम ठीक प्रकार से कार्य करता रहे।

पूर्व मंत्री अनिल विज ने पानी निकासी के लिए नाले को पक्का किए जाने के कार्य को भी बरसातों से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

अम्बाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर चल रहे कार्य पर पूर्व मंत्री ने जताई नाराजगी

विज ने अम्बाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर टांगरी नदी को गहरा करने के कार्य का जायजा लिया जहां उन्होंने धीमे गति से चल रहे कार्य पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ज्यादा मशीने लगाते हुए नदी तल को यहां गहरा किया जाए और नदी तल को और चौड़ा किया जाए जिससे पानी निकासी बेहतर हो तथा रेल यातायात में कोई बाधा न आए।

मौके पर स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री अनिल विज को बताया कि कुछ लोगों ने नदी तल में खेती की है जिससे नदी का प्राकृतिक प्रवाह प्रभावित हो रहा है। विज ने इसपर अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कोट-कछुआ में पाइप लाइन का लेवल नीचा मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार, लेवल ऊंचा करने के निर्देश दिए

विभिन्न गांव व कालोनियों की पानी निकासी के लिए गांव कोट कछुआ में बनाए गए पंप हाउस की कार्यप्रणाली को पूर्व मंत्री अनिल विज ने चैक किया। यहां पर पानी निकासी के लिए डाली गई पाइप लाइन का लेवल नीचे होने पर उन्होंने आपत्ति जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

अनिल विज ने अधिकारियों को पाइप लाइन का लेवल ऊंचा करने के साथ-साथ नदी तक जाने वाले रास्ते को पक्का करने निर्देश दिए। इसके अलावा पूर्व मंत्री ने शाहपुर में अम्बाला-दिल्ली रेलमार्ग के नीचे भी टांगरी नदी में उतरते हुए पानी निकासी का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें : Punjab News : मान सरकार ने सूखी ज़मीनों तक पहुंचाया नहरी पानी : जौड़ामाजरा

यह भी पढ़ें : Golf News : इंटरनेशनल जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप में भारतीय गोल्फ खिलाड़ी केया ने जीत हासिल की

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi ने 18 वीं लोकसभा में भी माइक बंद को मुद्दा बनाया

यह भी पढ़ें : Football News : नोएडा सिटी फुटबॉल क्लब ने जीता फुटबॉल का खिताब

यह भी पढ़ें : Himachal News : इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना से हो रहा महिला सशक्तिकरण: मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें : Shimla News : लोक निर्माण मंत्री ने नितिन गडकरी ने खमाड़ी-टिक्कर सड़क के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए

यह भी पढ़ें : Summer Tourist Places : भारत में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

यह भी पढ़ें : Eye Care : स्वस्थ आंखों के लिए 5 महत्वपूर्ण टिप्स