• सीआईए-1 ने किया आरोपियों को काबू, पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है मामला

Ambala News | अंबाला। अम्बाला शहर के दम्पत्ति हत्या मामले में मुकदमा नंबर 310 29 अगस्त 2024 धारा 103 बीएनएस थाना अंबाला शहर में 02 सितम्बर 2024 को सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक बलकार सिंह व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील कुमार निवासी कामां जिला भरतपुर राजस्थान हाल पता मकान नंबर 103 जसमीत नगर थाना बलदेव नगर अम्बाला शहर, मुख्य आरोपी जिम संचालक देवेश निवासी जैन कॉलेज रोड संत नामदेव मन्दिर शालीमार कॉलोनी थाना अम्बाला शहर व मन्नी उर्फ साहिल निवासी मकान नम्बर 1917/1 कैथ माजरी अम्बाला शहर को मामले में गिरफ्तार किया।

शुरूआती पूछताछ से पता चला है कि आरोपी जिम संचालक देवेश पैसे के लेन-देन के मामले में मृतक संजय के साथ पुरानी रंजिश रखता था। आरोपी देवेश ने अपने साथियों को पैसों का लालच देकर अपने साथ मिलाकर दम्पत्ति की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी घर से कुछ सामान व मोबाईल लेकर फरार हो गये थे। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल व टैक्निकल टीम द्वारा लगातार 60 घंटे में 3200 किलोमीटर का सफर तय किया गया।

मामले में आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। शिकायतकर्ता मृतक महिला के मामा कृष्ण कुमार निवासी खत्रवाड़ा अंबाला शहर ने 29 अगस्त 2024 को थाना अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 28/29 अगस्त 2024 को कमल विहार अम्बाला शहर में अज्ञात आरोपियों ने उसकी भांजी पारूल व उसके पति संजय की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : एफएसटी और एसएसटी टीमें अपनी डयूटी का निर्वहन चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार करें : एसडीएम

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में 39वां राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के तहत कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक दल को चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति लेना जरूरी : डीसी