- 3 बजे तक अंबाला जिले की चार विधानसभा 49.39 प्रतिशत मतदान हो चुका
- 3 बजे तक अंबाला शहर विधानसभा में सबसे कम (44.40 प्रतिशत) मतदान हुआ
- उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया ने किया पिंक बूथ का अवलोकन
- हर विधानसभा में बनाया एक-एक पिंक, पीडब्ल्यडी व यूथ बूथ
Ambala Assembly Election 2024 | अंबाला। हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान किया जा रहा है। दोपहर तीन बजे तक हरियाणा में 49.13 प्रतिशत मतदान हो गया है। वहीं अंबाला जिला की बात करें तो 3 बजे तक अंबाला जिले की चार विधानसभा 49.39 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
अंबाला कैंट विधानसभा में 44.50 प्रतिशत, अंबाला शहर विधानसभा में 44.40 प्रतिशत, मुलाना विधानसभा में 52.10 प्रतिशत व नारायणगढ़ में 58.30 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अंबाला शहर विधानसभा में सबसे कम मतदान हुआ है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होनी है।
लिहाजा इन आंकड़ों में काफी परिवर्तन देखने का मिल सकता है। अंबाला में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पिंक बूथ, पीडब्ल्यूडी और यूथ बूथों का निर्माण किया गया है।
जिसकी साज सज्जा और सुविधाओं को देखकर मतदाता गद-गद हो गए। इन बूथों पर प्रशासन की तरफ से मतदाताओं के लिए विशेष प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। अहम पहलू यह है कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया ने एसडी स्कूल अम्बाला छावनी के पिंक बूथ की साज-सज्जा की जमकर तारीफ की हैं।
डीसी ने किया पिंक, पीडब्ल्यूडी व यूथ बूथों का अवलोकन
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शनिवार को अम्बाला जिले में बनाए गए पिंक, पीडब्ल्यूडी व यूथ बूथों का अवलोकन किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ने एसडी स्कूल अम्बाला छावनी में बनाए गए पिंक बूथ नम्बर 91 का अवलोकन किया। इस बूथ को गुलाबी गुब्बारों के साथ अन्दर व बाहर से सजाया गया था। इतना ही नहीं दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर को भी गुलाबी रंग के कपड़े व गुलाबी गुब्बारों से सजाया गया था।
इस साज-सज्जा की उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया ने प्रंशसा की हैं। इस जिले की नारायणगढ़ विधानसभा में राजकीय प्राईमरी स्कूल हुसैनी बूथ नम्बर 25, अम्बाला शहर में राजकीय प्राईमरी स्कूल बलदेव नगर बूथ नम्बर 74 तथा मुलाना में बराड़ा के राजकीय प्राईमरी स्कूल के बूथ नम्बर 206 पिंक बूथ बनाए गए।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग व हरियाणा निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अम्बाला जिले की नारायणगढ़, अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी व मुलाना विधानसभाओं में एक-एक पिंक, पीडब्ल्यूडी व यूवा बूथ बनाए गए। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ के बूथ नम्बर 55 डीएवी पब्लिक स्कूल, अम्बाला छावनी के बूथ नम्बर 77, कुष्ठ आश्रम धर्मशाला अम्बाला शहर के बूथ नम्बर 74 प्रीईमरी स्कूल बलदेव नगर, मुलाना के बूथ नम्बर 184 राजकीय हाई स्कूल लंडा को पीडब्ल्यूडी बूथ बनाया गया हैं।
इसके अलावा नारायणगढ़ के बूथ नम्बर 24 राजकीय प्राइमरी स्कूल खुल्लरपुर, अम्बाला छावनी बूथ नम्बर 67 जीएमएन कॉलेज बीसी बाजार, अम्बाला शहर के बूथ नम्बर 127 केपीएके महाविद्यालय तथा मुलाना के बूथ नम्बर 133 राजकीय हाई स्कूल बुढियन को यूथ बूथ बनाया गया हैं।
सभी बूथ पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं का किया बंदोबस्त
उन्होनें कहा कि इन सभी बूथों पर रैंम और व्हील चेयर, विशेष स्वयं सेवक, पीने का पानी, बैल लिपि वाली ईवीएम मशीन, दिशा सूचक, दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए परिवहन सुविधा, शुलभ शौचालय, महिलाओं, सीनियर सिटिजन व दिव्यांगजनों के लिए अलग लाईनों की व्यवस्था की गई थी। इन सभी बूथों को खुब सजाया गया था ताकि यह बूथ आकर्षक का केन्द्र बन सकें। इन बूथों पर सैल्फी पंवाईट की भी व्यवस्था की गई थी।
यह भी पढ़ें : Haryana Chunav: एक बजे तक 36.69% मतदान, नूंह जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग