Ambala news : नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से डाला अपना वोट

0
18
Ambala News

Ambala news : नारायणगढ़। नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने आज बीपीएस प्लेनेटोरियम में बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर पर अपना वोट पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को चुनाव में अपना वोट अवश्य डालना चाहिए। उन्होने कहा कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की चुनाव में डयूटी लगी हुई है और जिन्होंने फार्म 12 भरा है और वे स्वीकृत हुए है। वे पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपना वोट डाल सकते है। उन्होंने चुनाव आयोग के नियमानुसार पोस्टल बैलेट वोट डालने की तमाम औपचारिकताओं को पूरा किया और बूथ पर बैठे कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार संजीव अत्रि की उंगली पर स्याही का निशान लगाया और गोपनियता के साथ नायब तहसीलदार ने बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डाला।

इस वोट को लिफाफे में बंद किया और सील करने के बाद नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने बॉक्स में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होने कहा कि चुनाव में कोई भी मतदाता अपना वोट डालने से वंचित न रहे इसके लिए ही चुनाव आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा उन सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दी है जिनकी चुनाव में डयूटी लगी हुई है। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया है कि वे चुनाव में अपना वोट अवश्य डाले और बिना किसी प्रलोभन व डर के अपनी पसंद के उम्मीदवार को अपना मत दें। इस अवसर पर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी शहजादपुर ज्योति सभ्रवाल भी मौजूद रही।

ये भी पढ़े : Ambala news: सिंचाई विभाग अंबाला शहर का त्रिवार्षिक चुनाव यूनियन कार्यालय में हुआ