Amazon will invest one billion dollars in India, 1 million people will get jobs: अमेजन भारत में करेगा एक अरब डॉलर का निवेश, 10 लाख लोगों को मिलेगी नौकरियां

0
310

नई दिल्ली। दुनिया की नंबर वन ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस भारत में निवेश करने के इच्छुक हैं। वह भारतीय बाजार में एक अरब डॉलर के निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके इस निवेश से देश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। देश में 10 लाख नौकरियों पैदा होंगी। हालांकि इस बयान के साथ ही केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अपने पूर्व के दिए इस बयान पर आज सफाई दी है, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि अमेजन ऐसा कर कोई एहसान नहीं कर रहा है। पीयूष गोयल ने कहा- मेरे बयानों को उस संदर्भ में देखा जाना चाहिए। निवेश का स्वागत है लेकिन वह कानून के अंतर्गत होना चाहिए।
कंपनी का कहना है कि इनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार दोनों शामिल है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, मनोरंजन सामग्री निर्माण, खुदरा, लॉजिस्टिक और विनिर्माण इत्यादि सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजित होगा। अमेजन डॉट कॉम के प्रमुख जेफ बेजोस ने कहा है कि वह भारत में एक अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेंगे ताकि लघु एवं मध्यम उद्योगों को आॅनलाइन लाने में मदद की जा सके और कंपनी 2025 तक 10 अरब डॉलर मूल्य के भारत में निर्मित सामान के निर्यात को प्रतिबद्ध है।