चंडीगढ़ अमेजन इंडिया ने पूरे भारत में 50,000 से अधिक मार्गों के लिए बस परिचालकों की बस सेवा के लिए विस्तृंत चयन उपलब्ध कराने के लिएअग्रणी ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म रेडबस के साथ भागीदारी की है। अमेजन के सभी उपभोक्तार अपना पहला बस टिकट बुक करने पर 20प्रतिशत का कैशबैक (अधिकतम 200 रुपए तक) हासिल कर सकते हैं, यह ऑफर सीमित अवधि तक के लिए ही है। अमेजन पे आईसीआईसीआईक्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अतिरिक्ता लाभ मिलेगा। अमेजन डॉट इन पर हर बार बस टिकट बुक करने पर उन्हें अतिरिक्त 2 प्रतिशत रिवार्ड प्वायइंट्स दिएजाएंगे। इस भागीदारी के जरिये, अमेजन ग्राहकों को रेडबस प्लेरटफॉर्म के विशेष फीचर्स जैसे यात्रियों द्वारा बस सेवा के लिए रेटिंग्सा और बसों की लाइवट्रैकिंग तक पहुंच भी मिलेगी। उपभोक्ता अपने मार्ग पर उपलब्ध् बेहतर बस विकल्पों को चुनने के लिए अन्य ग्राहकों द्वारा बस सेवा के लिए दी गईरेटिंग्स का उपयोग एक गाइड के रूप में कर सकते हैं। वे अपनी बस की लाइव लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं और अपने बोर्डिंग प्वा्इंट पर बस के पहुंचनेके संभावित समय का भी पता लगा सकते हैं। प्रस्थातन से पहले उन्हें बस का नंबर और बस स्टाफ का संपर्क नंबर भी दिया जाता है। लॉन्च पर बोलतेहुए, विकास बंसल, निदेशक, अमेजन पे ने कहा कि समय गुजरने के साथ अमेजन पे हमारे उपभोक्ता ओं के लिए खरीदारी और भुगतान की जरूरतों केलिए वन स्टॉ प डेस्टिनेशन बन चुका है। केवल सिंगल एप में हमारे द्वारा दी जाने वाली खरीदारी और भुगतान पेशकशों को वे पसंद करते हैं। आजए हमेंअमेजन पर बस टिकट बुकिंग शुरू करने की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं। हम रेडबस के साथ भागीदारी करने और अपने उपभोक्ताकओं के जीवन कोआसान बनाने में मदद करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाने के लिए काफी उत्सा्हित हैं
Home अर्थव्यवस्था Amazon launches bus ticket booking service with Redbus: अमेजन ने रेडबस के साथ मिलकर शुरू की बस टिकट बुकिंग सेवा
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.