Amazon.in launched the Made in India Toy Store: अमेजन डॉट इन ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया टॉय स्टोर

0
344

चण्डीगढ़ – अमेजन डॉट इन ने मेड इन इंडिया टॉय स्टोर को लांच करने की घोषणा की। इस लांच के साथ 15 भारतीय राज्यों के विक्रेता पारंपरिक टॉयज, हैंडमेड टॉयज और एजुकेशनल टॉयज जैसी टॉय कैटेगरी में अपने हजारों विशिष्ट खिलौनों को प्रदर्शित करेंगे। यह स्टोर हजारों विनिर्माताओं और विक्रेताओं को स्थानीय स्तर पर डिजाइन और निर्मित खिलौनों को बेचने में सक्षम बनाएगा, जो भारतीय संस्कृति, लोक कथाओं से प्रेरित हैं और साथ ही साथ वैज्ञानिक सोच एवं नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं।
मनीष तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट, अमेजन इंडिया ने कहा कि यह स्टोर अमेजन डॉट इन की स्थानीय प्रतिभाओं के पोषण और समर्थन के लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। भारत लघु मध्यम उद्यमों, कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा बनाए गए पारंपरिक कला, शिल्प और खिलौनों का एक प्रमुख स्थान है। इस नए स्टोर के लांच के साथ उनके उत्पादों के लिए मांग में वृद्धि होने से इस वर्ग के विक्रेताओं को खूब लाभ होगा।