Amazon Company : अमेजन कंपनी के ऑर्डर में सामान बदल कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले डिलीवरी बॉय सहित 3 आरोपी गिरफतार

0
156
धोखाधड़ी करने वाले डिलीवरी बॉय सहित 3 आरोपी गिरफतार
धोखाधड़ी करने वाले डिलीवरी बॉय सहित 3 आरोपी गिरफतार
  • आरोपियों के कब्जे से दो मुकदमों में कुल बारह लाख पांच हजार रुपए किए गए बरामद

Aaj Samaj (आज समाज), Amazon Company, प्रवीण वालिया, करनाल, 8 मार्च :
जिला पुलिस करनाल की थाना साइबर की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में बढ़ी कामयाबी हाथों लगी है। प्रबंधक थाना निरीक्षक राजीव के नेतृत्व में और एएसआई मुकेश कुमार की अध्यक्षता में टीम ने दिनाक 02 मार्च को डिलीवरी बॉय आरोपी मोहम्मद आदिल उमर 23 पुत्र मोहम्मद ग्यासुद्दीन वासी जहांगीरपुरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय करके दो दिन का रिमांड हासिल किया।

03 मार्च को आरोपी आदिल की निशानदेही पर उसके कब्जे से पांच हजार रुपए और उसके सहआरोपी फैजान उमर 24 पुत्र मोहम्मद असलम वासी जहांगीरपुरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली जोकि कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है और दूसरे आरोपी जितेंद्र उमर 45 पुत्र अशोक वासी नंदा रोड आदर्श नगर दिल्ली वेस्ट जोकि मास्टरमाइंड है को गिरफ्तार किया गया।

डिलीवरी बॉय आदिल को जेल भेज दिया गया और अन्य दोनों आरोपी फैजान और जितेंद्र को दिनांक 04 मार्च को पेश न्यायालय कर चार दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में पाया गया कि दोनों आरोपियों ने योजना बनाकर अमेजन पर दिए गए ऑर्डर में सामान बदल कर थाना साइबर करनाल के दो मुकदमों में धोखाधड़ी कर वारदात को अंजाम दिया है। जोकि आरोपी जितेंद्र और फैजान की निशानदेही पर उनके कब्जे से थाना साइबर के साल 2023 के मुकदमा नंबर 56 में 6 लाख पांच हजार और साल 2023 के ही मुकदमा नंबर 58 में 6 लाख रुपए बरामद किए गए।

इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ के दौरान पाया गया कि दिनाक 20 अक्टूबर 2023 को शिकायतकर्ता भावेश वासी सेक्टर 32 ने अपनी फर्म के लिए अमेजन कंपनी से 72 आईफोन, 40 वन प्लस मोबाइल ऑर्डर किए । जिसमें कंपनी सुपरवाइजर आरोपी फैजान और मास्टरमाइंड जितेंद्र ने नौ आईफोन मोबाइल की जगह लोहे की पत्ती आईफोन मोबाइल के डब्बे में पैक कर दी और डिलीवरी बॉय मोहम्मद आदिल के जरिए सामान की डिलीवरी करवा दी। पैकिंग खोलने पर जब शिकायतकर्ता ने पाया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने थाना साइबर में करीब 6 लाख की धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

दूसरी ओर शिकायतकर्ता सौरभ वासी सेक्टर 13, करनाल ने अपनी फर्म के लिए अमेजन कंपनी से एप्पल मैक बुक के लैपटॉप ऑर्डर किए जोकि नामजद आरोपियों ने मिलीबगत करके डिलीवरी बॉय के हाथो ऑर्डर में पुराने लैपटॉप डाल कर ऑर्डर रिसीव करवा दिया गया। जोकि शिकायतकर्ता ने ऑर्डर प्राप्त करने पर पुराना सामान पाया जाने पर करीब छह लाख की धोखाधड़ी मिलने पर थाना साइबर करनाल में मुकदमा दर्ज करवाया था। ऑर्डर में सामान बदल कर धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपियों से ऐंठे गए सामान को बेचकर प्राप्त हुई 12 लाख की राशि को बरामद कर लिया गया है। आरोपी जितेंद्र और फैजान को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Connect With Us: Twitter Facebook