Amarnaath Yatra 7 July Update, (आज समाज), श्रीनगर: भारी बारिश के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा बम-बम भोले के जयघोष के साथ आज फिर फिर शुरू हो गई। मौसम अनुकूल होने के साथ ही आज तड़के आधार शिविर बालटाल और पहलगाम से बाबा बर्फानी के भक्तों का जत्था पवित्र गुफा के दर्शनार्थ रवाना हुआ। जम्मू से भी एक और जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ।
बता दें कि शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के बाद शनिवार को यात्रा को रोक दिया गया था। शनिवार सुबह 6 बजे तक यात्रियों ने दोमेल चेक प्वाइंट पर यात्रा करने का इंतजार किया और उसके बाद अधिकारियों ने मौसम अनुकूल न होने के चलते यात्रियों को वापस बेस कैंप भेज दिया था।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी जिसके बाद से अब तक करीब 38,000 तीर्थयात्री यात्रा के लिए जम्मू आधार शिविर से रवाना हो चुके हैं। यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल साढ़े चार लाख लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे।
भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में नदियां उफान पर हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सावधनियां बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 तक जम्मू कश्मीर में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। पिछले कई दिन से गर्मी से झुलस रही कश्मीर घाटी को बारिश होने के बाद तापमान गिरने से गर्मी से राहत मिली है।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…