Amarnath Yatra में न हो कोई चूक, आतंकियों के प्रति जीरो टॉलरेंस : अमित शाह

0
294
Amarnath Yatra

Aaj Samaj (आज समाज), Amarnath Yatra, श्रीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर अमरनाथ यात्रा में किसी प्रकार की चूक न होने की हिदायत दी है। वह शुक्रवार को अपने दो दिवसीय कश्मीर दौरे के तहत जम्मू में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम को श्रीनगर पहुंचे थे। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले शाह ने आज बालटाल इलाके का भी दौरा किया। उन्होंने इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा करवाने के निर्देश दिए।

  • आतंकियों के प्रति असहिष्णुता हो
  • आतंकवाद के प्रति सख्त रवैया

 सुरक्षा के लिए बहु-आयामी दृष्टिकोण पर खुश हुए शाह

सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ने आतंकवाद व आतंकियों के प्रति जीरो टॉलरेंस पर बल दिया। बैठक के बाद अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि श्रीनगर में व्यापक सुरक्षा समीक्षा की गई और एजेंसियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाते हुए देखकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में निरंतर शांति और स्थिरता पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित प्रमुख लक्ष्यों में से एक है।

समीक्षा बैठक में बैठक में ये रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह सचिव अजय भल्ला, तपन डेका समेत खुफिया व प्रशासनिक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गृह मंत्री को अमरनाथ यात्रा की अब तक की तैयारियों तथा सुरक्षा इंतजामा के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर स्थिति से भी अमित शाह को अवगत करवाया गया।

बताया गया कि आतंकवाद के प्रति सख्त रवैया है। बॉर्डर के साथ ही आंतरिक इलाकों में भी पैनी नजर रखी गई है। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि आतंकवाद और आतंकियों के प्रति असहिष्णुता होनी चाहिए।

आतंकी फंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई

अधिकारियों ने गृहमंत्री को बताया कि आतंकवाद के प्रति सख्त रवैया है। बॉर्डर के साथ ही आंतरिक इलाकों में भी पैनी नजर रखी गई है। सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि आतंकवाद और आतंकियों के प्रति असहिष्णुता होनी चाहिए। आतंकी फंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। कानून के नियमों को लागू किया जाना चाहिए । वहीं अमरनाथ यात्रा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर भी गृह मंत्री ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को समन्वय के साथ काम करने पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook