Aaj Samaj (आज समाज), Amarnath Yatra 2023, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मौसम बिगड़ने के बाद श्री अमरनाथ यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। आधारी शिविर बालटाल और पहलगाम दोनों रूटों पर यात्रियों के आगे जाने पर रोक है। बता दें कि पवित्र अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से चल रही है और अब तक 84 हजार से ज्यादा भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। बम-बम भोले के जयघोष से लखनपुर से लेकर कश्मीर तक माहौल शिवमय बना हुआ है।

  • अबतक 84 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

देश-दुनिया से रोज कश्मीर पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु

देश-दुनिया से हर रोज हजारों श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शनार्थ जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को यानी पिछले कल 17202 यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। आज एक और जत्था पवित्र गुफा के दर्शनार्थ जयघोष करते हुए रवाना हुआ था, लेकिन उसे बीच में ही रोक दिया गया। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक मौसम के साफ होने पर ही श्रद्धालुओं को आगे की तीर्थ यात्रा की अनुमति दी जाएगी। खराब मौसम के कारण किसी को पवित्र गुफा की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

दो-तीन दिन में 1 लाख पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा

वहीं याात्रा शुरू होने से अब तक कुल 84768 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा शूरू होने पर अगले दो से तीन दिन में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार जा सकता है। श्रद्धालुओं के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तत्काल पंजीकरण पाने के लिए वे जम्मू रेलवे स्टेशन, सरस्वती धाम में तड़के ही टोकन लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलवा यात्री बड़ी संख्या में सड़कों पर ही अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई देते हैं। यात्रा से स्थानीय बाजारों में रौनक बढ़ी है। खासतौर पर श्री रघुनाथ मंदिर और आसपास के तीर्थ स्थलों पर भी श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं। इससे कारोबारियों के चेहरे भी खिले हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook