Amarnath Yatra :  अमरनाथ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना

0
350
पार्षद मेघा भंडारी ने दिखाई हरी झंडी
पार्षद मेघा भंडारी ने दिखाई हरी झंडी
  • पार्षद मेघा भंडारी ने दिखाई हरी झंडी

Aaj Samaj (आज समाज), Amarnath Yatra, करनाल, 25 जुलाई (प्रवीण वालिया):

श्री अमरनाथ युवा मंडल के प्रधान मदन लाल की अगुवाई में यात्रियों का जत्था श्री बाबा अमरनाथ के लिए रवाना हुआ। साथ में यह जत्था राशन और खाद्य सामग्री भी ले गया। इस जत्थे का हरी झंंडी सैक्टर छह में शिव मंदिर के सामने स्थानीय पार्षद मेघा भंडारी ने दिखाई।

उन्होंने कहा कि बाबा अमरनाथ की सेवा करने से परमार्थ मिलता हैं। उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ की यात्रा करने वालों की सेवा करना भी पुण्य का काम हैं। इस अवसर पर मदन लाल नें बताया कि वह अपने साथ राशन सामग्री भी ले जा रहे हैं। वहां पर यात्रियों के लिए भंडारा लगाएगें।

इस अवसर पर सब्जी मंडी प्रधान अवतार सिंह तारी,भाजपा नेता अशोक भंडारी, प्रवीण सचदेवा, अशोक बठला, मुकेश भल् ला, भूप सिंह, दमन सहगल, रमेश कुमार, राकेश कु मार, बलबीर, सूरज, हरिओम आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Eye Flu Cases : बरसात के बाद बढ़े आई फ्लू के मरीज, रोजाना 200 से ज्यादा आ रहे मरीज

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया

यह भी पढ़ें : Animal Science Center : ग्रामीणों ने हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र पर जड़ा ताला, नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook