अमरनाथ हादसा, पीड़ित परिवारों से मिले सीएम केजरीवाल

0
217
Amarnath Incident CM Kejriwal met the families of the victims
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग लापता हैं। सुरक्षाबलों ने बचाव कार्य खत्म कर लिया है। इस हादसे में दिल्ली की रहने वाली बीरमती और प्रकाश नाम की दो महिलाओं की भी मौत हो गई। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं जाहिर की। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।

10-10 लाख की सहायता और बच्चों को अच्छी शिक्षा का ऐलान

सीएम केजरीवाल ने सोमवार को स्वर्गवासी बीरमती और प्रकाशी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का ऐलान किया। केजरावील ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली की रहने वाली बीरमती जी और प्रकाशी जी का अमरनाथ जी की यात्रा पर बादल फटने से स्वर्गवास हो गया। मैं अभी उनके परिवारों से मिला। हर परिवार को दस लाख रुपए की सहायता देंगे। उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा का इंतजाम करेंगे। और जो भी मदद होगी करेंगे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन