अमरजीत ने फिर जीता स्वर्ण पदक : Amarjeet Again Won The Gold Medal

0
301
Amarjeet Again Won The Gold Medal
Amarjeet Again Won The Gold Medal

आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
Amarjeet Again Won The Gold Medal: अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक अमरजीत सिंह ने मार्च, 2022 में सिकंदराबाद में आयोजित 58वीं आॅल इंडिया रेलवे ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। उन्होंने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा स्प्रिंट और केरीन रेस में स्वर्ण पदक और टीम स्प्रिंट प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

Read Also: टीबी उन्मूलन में अहम भूमिका निभा रही रेडक्रास सोसायटी : Red Cross volunteers

लगातार स्वर्ण जीतकर बनाया रिकार्ड (Amarjeet Again Won The Gold Medal)

उन्होंने 10 वर्षों तक लगातार सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया हैं तथा एक किलोमीटर टाइम ट्रायल में व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक भी है। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया में आयोजित विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप, ग्लासगो (लन्दन) में आयोजित कामनवेल्थ गेम तथा कोरिया में आयोजित एशियन गेम में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।

अमृतसर के निवासी हैं अमरजीत सिंह (Amarjeet Again Won The Gold Medal)

अमरजीत सिंह अमृतसर के रहने वाले है तथा वर्तमान में सीनियर टीटीई के पद पर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर नियुक्त है। उनके पिता सरदार बावा सिंह भोमा भी इस खेल से जुड़े हुए थे। अभी वे जून, 2022 में दिल्ली में आयोजित होने वाली एशियन पैरा ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य 2024 में फ्रांस में आयोजित होने वाले ओलिंपिक खेल में भारत के लिए पदक जीतना है। मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने उनके शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।

Read Also: पवन दीवान ने पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा: Senior Congress Leader Pawan Diwan Resigned

Read Also:  सरकार गेहूं का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध : डॉ. चौहान: Government Committed To Purchase Wheat

Connect With Us : Twitter Facebook