Amar Singh apologizes to Amitabh Bachchan on social media: अमर सिंह ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन से मांगी माफी

0
268

नई दिल्ली। एक समय में अमर सिंह और अमिताभ बच्चन के बीच घनिष्ठ मित्रता थी। दोनों के बीच पारिवारिक संबंध रहे हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने अपनी उम्र के इस पड़ाव पर महानायक अमिताभ बच्चन से सोशल मीडिया पर ट्विटर पर माफी मांगी। अमर सिंह ने कहा कि इस स्टेज में जब जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार से माफी मांगता हूं। अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और आज ही के दिन में मुझे अमिताभ बच्चन जी का संदेश मिला। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं तो मुझे अमित जी और परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए खेद है। ईश्वर सभी को आशीर्वाद दे।’ बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अमर सिंह के पिता की पुण्यतिथि पर अमर सिंह पर मैसेज भेजा। बता दें कि इन दिनों किडनी की समस्या ग्रसित अमर सिंह फिलहाल सिंगापुर के अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। बता दें कि अमर सिंह और अमिताभ बच्चन के पारिवारिक संबंध थे। कुछ परिस्थतियां आने पर अमर सिंह और अमिताभ बच्चन के बीच संबंध में खटास आ गई थी। यह खटास इस स्तर पर चला गया कि अमर सिंह सार्वजनिक तौर पर बच्चन और उनके परिवार को लेकर टिप्पणियां करने लगे।
एक समय बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त रहे अमर सिंह ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। एक टीवी चैनल दिए इंटरव्यू के दौरान अमर सिंह ने कहा था, ‘जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला था, उससे पहले अमिताभ और जया अलग रह रहे थे। दोनों जनक और प्रतिक्षा बंगले में अलग-अलग रहते थे। लोग देश में हो रहे हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार मानते हैं। मैं जया और ऐश्वर्या राय बच्चन वाले विवाद का भी जिम्मेदार नहीं हूं।’
उस वक्त अमर सिंह को समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद का जिम्मेदार बताया गया था।