Aaj Samaj (आज समाज),Amar Shaheed Ranveer Kadian, पानीपत : आर्य बाल भारती स्कूल परिसर में भारतीय सेना की 7वीं जाट रेजीमेंट के अमर शहीद रणवीर कादियान का 58वां प्रदेश स्तरीय शहीदी दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एवं जिला सैनिक कल्याण संगठन के पूर्व अध्यक्ष राजवीर शर्मा, प्रकाशवती आर्या, वीरमति आर्या और आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधान सुमित्रा अहलावत रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ हवन के साथ हुआ

विशेष अतिथि समाजसेवी राजश्री आर्या पंचकूला, शीला आर्या और भरतो देवी करनाल रहे। समारोह की अध्यक्षता आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान वीरेंद्र पाढ़ा ने की। स्कूल के उप प्रधान रवि अहलावत, प्रबंधक जसवीर ग्वालाडा, रामपाल इसराना, प्राचार्य मनीष आर्य मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन के साथ हुआ गांव सिवाह की सरपंच सुनीता आर्या, सेठ राधा कृष्ण आर्य और स्कूल प्रधान रणदीप कादियान ने इस यज्ञ में पूर्ण आहुति दी और शांति पाठ के साथ ही समारोह संपन्न हो गया। इससे पूर्व हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई और मुख्य अतिथि के द्वारा झंडा फहराया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा मंच तक ले जाया गया।

मरणोपरांत रणबीर कादियान को आर्य वीर रत्न की उपाधि

इस अवसर पर ऋषि दयानंद स्वामी श्रद्धानंद अमर शहीद रणवीर कादियान और आचार्य बलदेव को भी सभी वक्ताओं ने बार-बार याद किया। हरियाणा पूर्व सैनिक संगठन की ओर से मरणोपरांत रणबीर कादियान को आर्य वीर रत्न की उपाधि देते हुए उनके पुत्र रणदीप आर्य को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने हरियाणा के विभिन्न जिलों के सभी पूर्व सेवा अधिकारियों और सैनिकों को विशेष तौर पर सम्मानित किया। इससे पूर्व स्कूल के प्रधान एवं महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला सिवाह जीटी रोड के संस्थापक रणदीप आर्य ने सभी का स्वागत किया और प्राचार्य सत्यवान मलिक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आर्य जनों को वैदिक प्रचार साहित्य भी प्रदान किया गया

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने अमर शहीद रणवीर कादियान को मरणोपरांत सैन्य सेवा मेडल से सम्मानित किया है वहीं उनके पुत्र रणदीप कादियान का लालन पालन भी वैदिक संस्कारो में हुआ है और वे पिछली योजना में गाँव सिवाह के सरपंच और जिला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रहे हैं और इस समय उनकी धर्मपत्नी सुनीता कादियान सरपंच पद पर रहकर अज्ञानता अंधविश्वास घूंघट प्रथा को समाप्त करके कन्या शिक्षा पर पूरा जोर दे रही हैं। इस अवसर पर कैप्टन रणपाल सूबेदार, महेंद्र सिंह सीपीओ, हरिओम चौहा, सूबेदार बलबीर सिंह, कैप्टन राजबीर देशवाल, कैप्टन राजेंद्र सिंह, सूबेदार अजीत सिंह कुण्डू, सूबेदार मेजर बलबीर कुण्डू, नरेश शर्मा, कैप्टन सुखबीर सिंह को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया और कार्यक्रम में आये सभी आर्य जनों को वैदिक प्रचार साहित्य भी प्रदान किया गया।