प्रवीण वालिया, करनाल :
Amar Shaheed Baba Deep Singh Prakashotsav : अमर शहीद बाबा दीप सिंह के प्रकाशोत्सव पर सेक्टर सात के गुरुद्वारा सुखमनी साहिब (Gurdwara Sukhmani Sahib) में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। सजे दीवान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश कर अरदास की गई। ये जानकारी प्रधान इंद्रजीत सिंह दुआ ने दी।(Amar Shaheed Baba Deep Singh Prakashotsav) कीर्तन दरबार में भाई बलविंद्र सिंह ने पहल बंसतै आगमन, शूरवीर बचन के बली और मेरे राम हर जन कै हऊ बल जाई गाकर गुरु की महिमा का गुणगान किया।
भाई इंद्रजीत सिंह ने जो मांगे सतगुरु अपने से सोयी सोयी देवे। संसार समुंदे तार गुबिंदे और गरीबा अनाथा तेरा भाणा गाकर भावविभोर कर दिया।(Amar Shaheed Baba Deep Singh Prakashotsav) इस अवसर परन वार्ड छह से पार्षद मेघा भंडारी तथा संकल्प भंडारी को सिरोपा भेंंट कर सम्मानित किया। मंगप्रीत सिंह, गुरमत अकाल अकादमी और (Amar Shaheed Baba Deep Singh Prakashotsav) ज्ञानी हरविंद्र सिंह ने भी गुरु के बारे में बताया। इस दौरान गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।
इस अवसर पर अवतार सिंह तारी, दलविंदर सिंंह सोमा, गुरमीत सिंह भंडारी,साहिल मक्कड़, जसविंद्र सिंह चावला, सुखदेव सिंह, गुरशरण सिंह, हरप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह, जसबीर सिंह, जसपाल सिंह, गुरनाम सिंह और गुलजार सिंह चीमा उपस्थित रहे।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…