Insar Bazaar Market Association : अमन मुंजाल को सर्वसम्मति से चुना इंसार बाजार मार्केट एसोसिएशन का प्रधान

0
161
Insar Bazaar Market Association

Aaj Samaj (आज समाज),Insar Bazaar Market Association,पानीपत : इंसार बाजार मार्केट एसोसिएशन का अमन मुंजाल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। इससे पहले बाजार के प्रधान उनके चाचा सुनील मुंजाल थे। चाचा का आकस्मिक निधन हो गया था। इसके चलते पद खाली था। अब शुक्रवार को दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में प्रधान पद को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद अमन मुंजाल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। उन्होंने कहा कि बाजार की समस्याओं को दूर करवाना सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी, इससे पहले स्वर्गीय चाचा सुनील मुंजाल ने बाजार के कई हित कार्य करवाए हैं। ट्रेन यूनियन के प्रधान निशांत सोनी ने बताया कि सभी दुकानदारों ने बैठक कर फैसला लिया है। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल से प्रधान संजय वर्मा, प्रधान सुशील भराड़ा मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook