Alyssa Hilli set world record in final match: एलिसा हिली ने फाइनल मैच में बनाया विश्व रिकॉर्ड

0
1047

मेलबर्न। आईसीसी टी20 महिला विश्व कप का फाइनल मैच भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आई आॅस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरूआत दी। एलिसा हिली ने ताबड़तोड़ रन बरसाने शुरू कर दिए। हिली ने टी20 विश्व कप के फाइनल में तेज अर्धशतक लगाया और इसके साथ ही एक नया कीर्तिमान बना दिया।
हिली ने फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की अच्छी धुलाई की और मात्र 30 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। वह आईसीसी विश्व कप के फाइनल मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे तेज अर्धशतक आईसीसी के किसी भी इवेंट में नहीं लगा है। यहां तक कि पुरुषों के मैचों में भी हिली से तेज किसी ने फाइनल मैच में अर्धशतक नहीं लगाया है। एलिसा हिली ने टी20 विश्व कप फाइनल मैच में भारत के खिलाफ 39 गेंदों पर 75 रन की आतिशी पारी खेली। जिसमें हिली ने 7 चौके और 5 छक्के जड़े थे। हिली की इस पारी की बदौलत आॅस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा।