पटियाला । पीडबल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट सदा राम शर्मा को पंजाब सरकार की तरफ से प्रोमोट करके पीडबल्यूडी और बीएंडआर पटियाला का रजिस्ट्रार नियुक्त किया है। इस विभाग और पंजाब में रजिस्ट्रार की यह केवल एक ही पोस्ट है।
आज सदा राम शर्मा ने अपने आफिस मिनी सचिवालय पटियाला में अपना ओहदा संभाल लिया है इस मौके पर पंजाब कनवीनर ह्यूमन राइट्स सेल पीपीसीसी सुनील दत्त शर्मा और को -कनवीनर ललित कुमार, देव मारबल की तरफ से सदा राम को फूलों का गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके हेल्पिंग हैड यूथ वैलफेयर सोसायटी के प्रधान जसदीप जसदीप गौतम की तरफ से उनको सम्मानित किया गया।