Aaj Samaj (आज समाज),Alumni Meet 2024, पानीपत : स्थानीय आई. बी. पी.जी. महाविद्यालय, पानीपत के प्रांगण में पूर्व छात्र मिलन समारोह 2024 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के अनेक पूर्व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों को सांझा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पानीपत के पूर्व मेयर सरदार भूपेन्द्र सिंह, प्रबंधन समिति से एल.एन.मिगलानी, युधिष्ठिर मिगलानी, रवि गोसाई, अशोक मिगलानी, राधेश्याम खुंगर, महाविद्यालय के पूर्व छात्र और सुप्रसिद्ध व्यवसायी प्रवीण गोयल, रिटायर्ड प्राचार्या डी.एन. महाविद्यालय मीनाक्षी ठकराल, संगीतकार डॉ. दिनकर, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शशि प्रभा, डॉ. सुनित शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कॉलेज प्रांगण का माहौल घर जैसा है

प्रबंधन समिति एवं कॉलेज प्राचार्य के द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व मेयर भूपेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन प्रो. सोनल एवं प्रो. रेखा शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार भूपेन्द्र सिंह ने जय श्रीराम का नारा लगवाते हुए अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस महाविद्यालय के पवित्र आंगन में आने का सुअवसर मिला। जिंदगी में हमारे दो ही सच्चे मित्र है – एक माता पिता जो हमें जीवन में चलना सिखाते और दूसरे गुरुजन जो जीवन की राह पर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते है। प्रसिद्ध उद्योगपति प्रवीण गोयल ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय का बिताया हुआ समय मेरे जीवन का स्वर्णिम पल रहा है। कॉलेज प्रांगण का माहौल घर जैसा है। महाविद्यालय की तरक्की को देखकर सुखद अनुभूति से मन आनंदित व पुलकित हो रहा है।

पूर्व छात्रों की कई सालों पुरानी यादें ताजा हो जाती है

प्रबंधन समिति के महासचिव एल.एन. मिगलानी ने आयोजकों को एल्युमिनी मीट के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व छात्र मिलन समारोह पूर्व छात्रों और शिक्षकों को एक मंच पर इकट्ठा होने का अवसर देता है यहाँ आकर पूर्व छात्रों की कई सालों पुरानी यादें ताजा हो जाती है। रवि गोसाई ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन हमें पुनः विद्यार्थी बना देता है। महाविद्यालय दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। किसी को शिक्षित कर दिया जाए तो वो अपने गुरुजनों को सारी उम्र नहीं भूलेगा। इस महाविद्यालय में पुरातन छात्रों को कम से कम छह महीने में एक बार जरूर आना चाहिए अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए महाविद्यालय की प्रगति को देखना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सभी पुरातन छात्रों का अभिनन्दन करते हुए कॉलेज की स्थापना से लेकर अव तक की उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से इस कॉलेज की स्थापना की गई है। एल्युमिनी मीट का मतलब इकटठा होना ही नहीं बल्कि साथ बैठकर भविष्य की रणनीतियां भी बनानी चाहिए ताकि जो समस्याएं उनके समय आई थी, उनका सामना भविष्य में महाविद्यालय में आने आने वाले विद्यार्थियों को न करना पड़े।

एक-दूसरे के साथ फिर से जुड़ने, अपने अनुभव सांझा करने का सुनहरा अवसर

कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि पुराने विद्यार्थियों से मिलकर व उनसे यह सुनकर सिर गर्व से ऊंचा हो गया कि वह विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे है। एल्युमिनी मीट में सब छात्र पुरानी यादों में खो जाते है। यह कार्यक्रम पूर्व छात्रो के लिए एक-दूसरे के साथ फिर से जुड़ने, अपने अनुभव सांझा करने का सुनहरा अवसर है। इस मौके पर निशि अलंग के द्वारा सरस्वती वंदना और नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पूर्व छात्र और सुप्रसिद्ध संगीतकार डॉ. दिनकर ने ग़ज़ल की सुन्दर प्रस्तुति से सबको मन्त्र मुग्ध किया। पूर्व छात्र सुशील के द्वारा गीत प्रस्तुत, रीतू के द्वारा नृत्य एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी, पंजाबी लोक गीत, भाषण, कविता, नृत्य आदि पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एल्युमिनी कमेटी के सभी सदस्य डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. सोनिया, प्रो. पवन कुमार, डॉ. सुनीता रानी एवं डॉ. निधि व अन्यों का अहम योगदान रहा। इस कार्यक्रम में डॉ. निधान सिंह, डॉ. अर्पणा गर्ग, प्रो. अश्वनी गुप्ता, प्रो. विनय भारती, डॉ. नीतू मनोचा, प्रो. निशा, प्रो. मनीत कौर, डॉ. रेखा रानी, प्रो. प्रिया बरेजा, प्रो. मंजू चंद, प्रो. मंजली एवं गैर शिक्षक वर्ग से सदस्य मौजूद रहे।