Maruti Suzuki : Alto K10 और S-Presso हुई सस्ती

0
144
Alto K10 और S-Presso हुई सस्ती
Alto K10 और S-Presso हुई सस्ती

नई दिल्ली, Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने के लिए चर्चा में रहती है। कंपनी सितंबर के शुरुआत में इसके विपरीत अपनी दो एंट्री लेवल कारों की कीमत में कमी की है। इनका नाम Alto K10 और S-Presso है। कंपनी इन दोनों की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने इनकी कीमतों को घटाने के पीछे के कारण बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इन गाड़ियों की कीमतों कितनी कटौती की गई है।

कितनी कम हुई कीमतें

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो LXI पेट्रोल की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। इसके साथ ही ऑल्टो K10 VXI पेट्रोल की कीमत में 6,500 रुपये कम किए गए हैं। ऐसे में अब ग्राहक ऑल्टो K10 को एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच में खरीद सकते है। वहीं, S-Presso को एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये के बीच अपने घर ला सकते हैं। यह सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम को लेकर है।