अंबाला सिटी। बीमार पिता को इलाज के लिए बेटा अपनी मां के संग कार में लेकर अंबाला सिटी आया था। यहां एक निजी अस्पताल में डाक्टर ने चेक करने के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया। दुर्भाग्य यह रहा कि बेटा अपनी मां और पिता के पार्थिव शरीर को लेकर आल्टों कार से वापस अपने घर की जा रहा था। जनसुई नहर के पास कार अनियंतित्र हो कर पानी में गिर गई। शोर हुआ, बचाव कार किया गया। कार को पानी से निकला गया पर होनी को कुछ और मंजूर था। कार में बैठी महिला की भी मौत हो गई। सूचना पाते ही नग्गल थाना पुलिस सक्रिय हुई और उसने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा सोमवार की रात करीब 11.30 पर अंबाला हिसार रोड पर हुआ। जब एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर जनसूर्ई नहर में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौैत हुई है, जबकि एक युवक सुरक्षित हैै। शवो को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल अंबाला शहर में रखवाया गया हैै।
इलाज कराने आए थे सिटी।
नग्गल थाना प्रभारी एसआई धर्मवीर सैनी ने बताया कि ये तीनो लोग इस्माइलाबाद के रहने वाले है। उन्होने बताया कि बिजली निगम से जेई के पद से रिटायर कुलदीप सिंह की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसके चलते कुलदीप को उसका पुत्र सुखबीर व पत्नी पिंकी कार में अंबाला शहर एक निजी अस्पताल में लेकर आये थे, लेकिन यहां डाक्टरो ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया और मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था। रात को ही पुत्र सुखबीर अपने पिता का शव लेकर माता सहित आल्टो कार में वापिस घर के लिए चल पड़ा था, जनसूई के पास इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और नहर में गिर गयी। शोर मचने के बाद आस पास इक्का दुक्का लोग जमा हुए औैर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर को गाड़ी को नहर से निकाला। इस हादसे में पिंकी की भी मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस ने शवोे को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। कुलदीप सिंह का परिवार मूल रूप से शाहबाद के डामली गांव का रहने वाला था। कुलदीप व उसकी पत्नी की मौत के चलते पूरे परिवार में शोक हैै। मंगलवार बड़Þी संख्या में इनके परिवार वाले सिविल अस्पताल पहुंचे थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.