Along with Rekha, the film actor Farhan Akhtar also got a bungalow seal …रेखा के साथ साथ फ़िल्म अभिनेता फ़रहान अख़्तर का भी बंगला हुआ सील…

0
501

उनके बंगले में भी मिला कोरोना पॉज़िटिव का सुरक्षा गार्ड… रेखा के बंगले के ठीक बग़ल में है फ़रहान का सीं स्प्रिंग -1 बंगला… रेखा के बंगले का नाम सी स्प्रिंग है… बीएमसी के बार – बार जाने के बाद भी रेखा अपना बंगला नहीं खोल रही है और ना ही अपना और घर में रहने वाले अन्य लोगों का कोरोन टेस्ट करवा रही है… बीएमसी के अधिकारी इस बात को लेकर परेशान है की आख़िर क्यों रेखा कोऑपरेट नहीं कर रही हैं…नियम है की अगर किसी बिल्डिंग और घर में किसी को कोरोना पॉज़िटिव है तो पूरे परिवार को सावधानी बरतनी ज़रूरी है और अगर व हाई रिस्क में रहे है तो उन्हें भी कोरोना का टेस्ट कराना होगा… यही बात बीएमसी रेखा को समझा रही है लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है…

बीएमसी अधिकारी डॉक्टर संजय फुडे के साथ ख़ास बात चीत उस मुद्दे पर की है… इन्होंने इक्स्क्लूसिव बात चीत में बताया की रेखा अपना दरवाज़ा नहीं खोल रही है वह अपना टेस्ट नहीं करवा रही है जबकि आस पास के लोगों ने करवा लिया है टेस्ट.., अब तक चार लोग कोरोना पॉज़िटिव आए हुए हैं… इसीलिए BMC उनका टेस्ट करवाना चाहती है…फ़रहान अख़्तर और रेखा के बंगले से WT किया है… साथ ही फ़िल्म अभिनेत्री रेखा सिक्यरिटी गार्ड से बात भी की है…