Allu Arjun Daughter Dance Video अल्लू की पांच साल की बेटी का कच्चा बादाम पर डांस, फैंस बोले- बेटी भी कम नहीं

0
1094
Allu Arjun Daughter Dance Video

Allu Arjun Daughter Dance Video अल्लू की पांच साल की बेटी का कच्चा बादाम पर डांस, फैंस बोले- बेटी भी कम नहीं

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Allu Arjun Daughter Dance Video : अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा के बाद से ही सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए बैठे हैं। अल्लू के चाहने वालों की सूची बढ़ती जा रही है। फिल्म के गाने से लेकर एक्टिंग तक सब कुछ दर्शकों को दीवाना बना रहा है।(Allu Arjun Daughter Dance Video) इस बीच एक्टर की ओर से शेयर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी बेटी अरहा अल्लू पॉपुलर सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ पर डांस कर रही है।

ये है अल्लू अर्जुन की बेटी का डांस

अल्लू अर्जुन अपनी बेटी अरहा अल्लू से बहुत ज्यादा प्यार करते है। बेटी के साथ मस्ती करते वो तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं। जो उन्होंने वीडियो पर पोस्ट किया है, (Allu Arjun Daughter Dance Video) इसमें अरहा ‘कच्चा बादाम’ पर शानदार डांस कर रही है। इसे शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी छोटी सी बादाम अरहा।’

वीडियो पर फैंस के कमेंट्स

अल्लू की बेटी अरहा पांच साल की है। इस क्यूट वीडियो पर फैंस भी रिएक्शन दे रहे है। एक मीडिया यूजर ने लिखा, फ्यूचर हीरोइन। (Allu Arjun Daughter Dance Video) एक अन्य यूजर ने लिखा कि पुष्पा राज बेबी को नजर ना लगे। एक और यूजर ने लिखा, पुष्पा की बेटी किसी से कम नहीं। कई यूजर्स ने अरहा के एक्सप्रेशन की भी तारीफ की।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा

फिल्म पुष्पा के सुपरहिट होने के बाद अल्लू अर्जुन हिन्दी दर्शकों में भी मशहूर हो गए। अल्लू साउथ इंडस्ट्री के जाने- माने एक्टर है। (Allu Arjun Daughter Dance Video) पुष्पा में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना ने ‘श्रीवल्ली’ का रोल निभाया था। फिल्म के गाने, ‘श्रीवल्ली,’ ‘सामी सामी,’ ‘ए बिड्डा,’ ‘इधि ना अड्डा’ और ‘ऊ अंतवा’ को यूट्यूब पर ताबड़तोड़ लाइक्स और दर्शकों का प्यार मिला है।