ऐलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर बाबा रामदेव और आईएमए के डाक्टरों केबीच छन गई है। बाबा रामदेव द्वारा ऐलोपैथी पर दिए गए बयान से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टर बेहद खफा हैं। आईएमए ने अब बाबा रामदेव को चुनौती दी हैकि वह बताएं कि किस अस्पताल में कोरोना केमरीजोंको दवा दी गई। आईएमए उत्तराखंड ने आयुर्वेद के बड़े प्रचार और योग गुरु बाबा रामदेव को पतंजलि की दवाओं से एलोपैथी अस्पतालों में ट्रीटमेंट के बारे में बहस करने के लिए कहा है। आईएमए ने कहा कि बाबा रामदेव यह बताएं कि कौन से एलोपैथिक अस्पतालों ने इलाज के लिए पतंजलि की दवाएं दी हैं। उनकी ओर से सार्वजनिक तौर पर पैनल डिस्कशन की चुनौती रामदेव को दी गई। गौरतलब है कि रामदेव ने एक टीवी डिबेट में दावा किया था कि एलोपैथिक अस्पताल भी कोरोना इलाज के लिए पतंजलि की दवाओं का इस्तेमाल कर रहे थे। जिसके बाद अब आईएमए की ओर से पूछा गया है कि उस अस्पताल का नाम बताएं।