Alliance Air Flights Closed: पठानकोट से दिल्ली अलायंस एयर की फ्लाइट 1 मार्च से बंद 

0
454
Alliance Air Flights Closed
आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
Alliance Air Flights Closed: पठानकोट से दिल्ली के बीच चलने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट को 1 मार्च से बंद कर दिया गया है। यह जानकारी अलायंस ईयर की मैनेजर एना सबिकी  की और से दी गई।

फ्लाइट के शुरू होने के बाद 60%  लोड जारी Alliance Air Flights Closed

सिविल एविशन मंत्रालय ने एक मेल जारी कर इस फ्लाइट को आगामी दिनों के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।  मालूम हो की इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा था। इस सप्ताह सोमवार को इस फ्लाइट में 57, बुधवार को 35 और आज शुक्रवार को 40 यात्रियों ने सफर किया है । पठानकोट दिल्ली के बीच उड़ने वाली इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद इसमें कम से कम 60%  लोड लगातार जारी रहा था।

आगामी दिशा निर्देशों के बाद ही पुनः शुरू किया जाएगा Alliance Air Flights Closed

सिविल एविएशन मंत्रालय की ओर से आगामी दिशा निर्देशों के बाद ही अब  इसे पुनः शुरू किया जाएगा । मालूम हो कि पठानकोट के व्यापारियों को अपने कारोबार के सिलसिले में आए दिन ट्रेन के माध्यम से दिल्ली जाना पड़ता था(Alliance Air Flights Closed) जिससे उन्हें करीब 8 से 10 घंटे लग जाते थे ।व्यापारियों की इसी मांग पर कुछ समय पहले एलाइंस एयर की फ्लाइट को शुरू किया गया|
 जिससे व्यापारी सिर्फ पठानकोट से दिल्ली का सफर  डेढ़ घंटे में ही तय कर लेते थे । इस फ्लाइट को सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को भेजा जा रहा था।(Alliance Air Flights Closed) सांसद सनी देओल ने भी लगातार  फ्लाइट में  यात्रियों की संख्या को बढ़ता देख  इसे सप्ताह में 7 दिन किए जाने का सिविल एविशन मंत्रालय को पत्र भी लिखा था । इस पर अभी कोई अनुमति नहीं आई थी कि किन्ही कारणों से इस फ्लाइट को 1 मार्च से बंद कर दिया गया।