Urfi Javed के पैरों पर एलर्जी का कहर! एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर 

0
125
Urfi Javed के पैरों पर एलर्जी का कहर! एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर 
आज समाज, नई दिल्ली: Urfi Javed: उर्फी हमेशा अपने बोल्ड और क्रिएटिव अंदाज के लिए चर्च में रहती है। उनके आउटफिट्स को लेकर जितनी तारीफ होती है, उतनी ही बार वो ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। दरअसल उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपने पैरों की एक तस्वीर साँझा की है, जिसमें उनके पैरों पर पेन से कई बॉक्सेस बने हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखकर साफ समझा जा सकता है कि उर्फी का एलर्जी टेस्ट किया जा रहा है।

किसी चीज से एलर्जी हो गई 

Urfi Javed के पैरों पर एलर्जी का कहर! एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर 

उर्फी ने खुद इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें किसी चीज से एलर्जी हो गई है। उर्फी की हेल्थ अपडेट और होली पार्टी के ऐलान के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी है।  जहां कुछ लोग उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं, वहीं कुछ फैंस ने उनकी जल्दी ठीक होने की दुआ की है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उर्फी को ऐसी समस्या हुई हो। इससे पहले भी वो आंखों और स्किन से जुड़ी एलर्जी से परेशान हो चुकी हैं।

फिलहाल टेस्टिंग चल रही 

उर्फी ने अपनी इस हेल्थ अपडेट को शेयर करते हुए बताया कि फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें किस चीज से एलर्जी हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही रिपोर्ट्स आएंगी, वो फैंस को अपडेट देंगी।

फैंस के लिए एक खुशखबरी

हालांकि, अपनी सेहत को लेकर अपडेट देने के साथ ही उर्फी जावेद ने अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी भी दी है। उन्होंने बताया कि वो 14 मार्च को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में होने वाली एक ग्रैंड होली पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं।