Allergy: जानिए त्वचा पर एलर्जी होने के क्या कारण हो सकते है

0
151
Allergy

Allergy: इम्यून सिस्टम के ओवररिएक्ट करने पर स्किन की एलर्जी होती है। त्वचा पर होने वाली एलर्जी कई रूप में देखी जा सकती है जैसे स्किन पर खुजली, मुंहासे, चकत्ते पड़ना, लाल होना, फोड़े फुंसी होना, उनमें से पस या खून बहना आदि। ये स्किन एलर्जी कभी भी किसी भी चीज के प्रति रिएक्शन देकर अपने लक्षण पेश कर सकती है। यही वजह है कि इस्तेमाल से पहले स्किन केयर प्रोडक्ट्स को पैच टेस्ट की सलाह दी जाती है जिससे स्किन एलर्जी की समस्या पैदा होने से पहले ही उसे रोका जा सके।

  • एसेंशियल ऑयल : स्किन पर बिना डाइल्यूट किए सीधा एसेंशियल ऑयल लगाने से बचना चाहिए। इससे स्किन एलर्जी हो सकती है।
  • हेयर डाई : अमोनिया और ब्लीचिंग एजेंट से बने हेयर डाई स्कैल्प की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं जिससे खुजली और रेडनेस जैसी स्किन एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • डिटर्जेंट : महक के लिए इसमें डाले गए केमिकल स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।
    मेटल ज्वेलरी : निकल जैसे मेटल ज्वेलरी स्किन एलर्जी का कारण बन सकती है।
  • डिओडरेंट : अल्कोहल युक्त डिओडरेंट लगाने से स्किन एलर्जी होती है। ऐसे में, अगर आपकी भी स्किन सेंसिटिव है तो ऐसा करने से बचना चाहिए।
  • पुराना या गंदा मेकअप : मेकअप प्रोडक्ट एक्सपायर होने के बाद इस्तेमाल करने से या फिर खराब ब्रश और स्पॉन्ज का इस्तेमाल करने से स्किन खराब हो जाती है।
  • कॉस्मेटिक एलर्जन : स्किन पर लगाए जाने वाले सभी उत्पादों में भारी मात्रा में केमिकल मौजूद होते हैं। कुछ लोगों को सेलिसिलिक एसिड से एलर्जी हो सकती है तो कुछ लोगों को किसी अन्य केमिकल से एलर्जी हो सकती है जिसका अंदाजा इस्तेमाल करने से बाद लगता है। फेशियल करवाने के बाद भी कुछ लोगों का चेहरा लाल हो जाता है या फिर बंप जैसे लाल चकत्ते स्किन पर उभर आते हैं। ऐसे कॉस्मेटिक एलर्जन वाले प्रोडक्ट्स को पहचानें और इनसे दूरी बनाएं