कृष्ण आर्य,पुन्हाना:
पुन्हाना उपमंडल के गांव बिछोर में अधिक दहेज के लिए विवाहिता को फंदा लगाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया हैं। मृतक युवती के पिता ने ससुराल के 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। बिछौर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि युवती के पिता इलियास निवासी साकरस ने शिकायत दर्ज कराई है की उसकी बेटी अमजीदा की शादी करीब 2 साल पहले बिछौर निवासी वसीम अकरम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी में दिए गए दान दहेज से खुश नहीं थे और शादी के बाद से ही अधिक दहेज में एक कार व 2 लाख रुपए की मांग के लिए लड़की को प्रताड़ित करते थे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जब उन लोगों की मांग पूरी नहीं की गई तो पति वसीम अकरम, जेठ हसन, जिठानी रुकसीना व हसीन ने वीरवार देर शाम उसके गले में फंदा लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित ने बताया ग्रामीणों द्वारा उन्हें के माध्यम से सूचना मिली। जिसके बाद वह गांव में मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। । थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना मिली है कि शिकायत में आरोपित जेठ हसीन ने हथीन थाना एरिया के गांव गुडावली में संदिग्ध हालातों में एक पेड़ पर लटककर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में
यह भी पढ़ें : अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं नर्सिंग ऑफिसर : डॉ. पीयूष शर्मा
यह भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट द्वारा लघु सचिवालय में वाटर कूलर का हुआ उद्घाटन
Connect With Us : Twitter Facebook