कोलकाता। कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है। लेकिन इस पर राजनीति भी चल रही है। आरोप प्रत्यारोप भी केंद्र और पश्चिम बगाल की सरकार के बीच जारी है। पश्चिम बंगाल के प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेटरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि बंगाल में 10 नहीं सिर्फ चार को ही रेड जोन है। गौरतलब है कि आज केंद्र सरकार ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है लेकिन आॅरेंज और ग्रीन जोन में कुछ छूट दी जाएगी। पूरे देश में स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन जोन बनाए हैं। जहां कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं उन्हें रेड जोन बनाया गया है जबकि दो अन्य जोन आॅरेंज, ग्रीन जोन भी बनाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बंगाल में कुल दस जिलों को रेड जोन में रखा गया है। इसे लेकर बंगाल सरकार की केंद्र सरकार से असहमति जाहिर की है। पश्चिम बंगाल के प्रिसिंपल हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा है कि 30 अप्रैल को कैबिनेट सेक्रेटरी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पश्चिं बंगाल के दस जिलों को रेड जोन में दिखाया गया है, लेकिन बंगाल में सिर्फ चार जिलें इसमें शामिल हैं। बंगाल के जिन दस जिलों को रेड जोन में रखा गया है वे हैं कोलकाता, हावड़ा, चौबीस परगना उत्तरी, चौबीस परगना दक्षिण, मेदिनिपूर पूर्वी, मेदिनिपूर पश्चिमि, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और मलदा शामिल है।