Allahabad High Court cancels Abdullah Azam’s legislature: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द

0
376

प्रयागराज। यूपी के रामपुर से सांसद आजम खान विवादों में धिरे रहते हैं। अक्सर पर विवादास्पद बयान भी देते रहे हैं। आज सोमवार को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम का निर्वाचन इलाहबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से विधायक थे। इस सीट से दावेदार रहे नवाब काजिम अली ने अब्दुल्ला के खिलाफ याचिका दायर की थी। काजिम अली ने अब्दुल्ला की उम्र कम होने के कारण निर्वाचन रद्द करने का अनुरोध किया था। जस्टिस एसपी केसरवानी की बेंच ने सोमवार को निर्वाचन रद्द होने का फैसला सुनाया। चुनाव के समय वह 25 साल के भी नहीं थे इसलिए चुनाव लड़ने के अयोग्य थे। सुनवाई के दौरान आजम खां की पत्नी, अब्दुल्ला का जन्म करवाने वाली डॉक्टर भी प्रस्तुत हुई थीं। आज हाईकोर्ट ने काजिम अली की याचिका को स्वीकार करते हुए अब्दुल्ला की निर्वाचन रद्द कर दिया।