करनाल में लगभग 1 साल तक बनकर तैयार होगा ऑल वेदर स्विमिंग पूल,अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी होगे यहा तैयार

0
455
All weather swimming pool will be ready in Karnal for about 1 year
All weather swimming pool will be ready in Karnal for about 1 year

इशिका ठाकुर, करनाल:
हरियाणा के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा ही नहीं भारत का भी परचम लहराया है। हरियाणा सरकार भी खिलाड़ियों को काफी बेहतर सुविधाएं दे रही है जिसके चलते वह खेलों के क्षेत्र में और भी अच्छा प्रदर्शन करें।
हरियाणा सरकार करनाल में ऑल वेदर स्विमिंग पूल बना रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी ।

इससे करनाल ही नहीं पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों का स्विमिंग खेल में प्रदर्शन में सुधार होगा। हरियाणा के साथ-साथ दूसरे राज्य के खिलाड़ी भी यहां पर प्रेक्टिस करने आया करेंगे। इससे पहले हरियाणा के खिलाड़ियों को स्विमिंग की ट्रेनिंग करने के लिए बेंगलुरु में जाना पड़ता था। खास बात यह होगी कि इस स्वीमिंग पूल में मौसम के अनुसार पानी का तापमान स्वत: बदलेगा।

All weather swimming pool will be ready in Karnal for about 1 year
All weather swimming pool will be ready in Karnal for about 1 year

यह ऑल वेदर स्विमिंग पूल करनाल के सेक्टर 32 के मैदान में प्रशासन ने इस राष्ट्रीय स्तर के ऑल वेदर स्वीमिंग पूल को बनाने के लिए जगह तय की है। जहाँ पर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया है। यहाँ पर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के खेल हो सकें, इसलिए ओलपिंक आकार में स्वीमिंग पूल में 10 लाइनें रखी जाएंगी। स्वीमिंग पूल के अतिरिक्त यहां पर योग हॉल, जिम, बैडमिंटन कोर्ट और स्क्वैस कोर्ट भी बनाया जाएगा।

ऑल वेदर स्विमिंग पूल के प्रोजेक्ट टीम के मेंबर कौच सत्यवीर ने बताया कि प्रशासन की ओर से तैयार करवाए गए नक्षे के अनुसार, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल 50 गुणा 25 वर्ग मीटर का रहेगा। मुख्य पूल में होने वाले मुकाबले में जाने से पहले खिलाड़ी वार्मअप कर सकें, इसके लिए अलग से 25 गुणा 21 वर्ग मीटर का वार्मअप पूल भी बनेगा। पूल में अभ्यास कर रहे खिलाडिय़ों पर का असर न पड़े इसके लिए टैनसाइल स्ट्रक्चर के फाइबर की छत बनाई जाएगी। यह ऑल वेदर स्विमिंग पूल करनाल में 1 साल तक बनकर तैयार होगा।

वर्तमान समय में करनाल मे खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए केवल कर्ण स्टेडियम में ही स्वीमिंग पूल था। यह भी केवल गर्मी के दिनों में करीब 3-4 महीने ही खुलता था। ऐसे में करनाल के तैराक खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पाते थे, इस कारण वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पिछड़ जाते थे। स्विमिंग पूल के बन जाने से खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिलेग।

ये भी पढ़ें :घर से बाहर जा रहे हैं, तो स्थानीय पुलिस को अवश्य करें सूचित: एस.एस. भोरिया

ये भी पढ़ें :कुंडली बॉर्डर पर शहीदी देने वाले संत बाबा राम सिंह जी की दूसरी बरसी पर पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी

ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा

Connect With Us: Twitter Facebook