कानपुर। यूपी के कानपुर मेंचौबेपुर थानाक्षेत्र मेंबदमाश विकास दूबे के साथ मुठभेड़में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। विकास दूबे केलोगों ने गांव में पहले से ही तैयारी कर रखी थी। गांव में जाने के लिए पहले ही जेसीबी से रास्ता रोक रखा था। विकास दूबे को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ गए सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों को बदमाशों की ताबड़तोड़ गोलियों ने शहीद कर दिया लेकिन उनके साथ गए चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी बच गए। अब उनके पूछताछ की जा रही है। चौबेपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत ही विकास दुबे का गांव आता है। गौरतलब है कि जब विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश देने गई। तब बाकी थानों की फोर्स एसओ और सीओ आगे बढ़ गए मगर एसओ चौबेपुर विनय तिवारी जेसीबी के पीछे ही रहे। जबकि थानाक्षेत्र उनका था, इलाके में लगाए गए बीट कांस्टेबल उन्हें रिपोर्ट करते थे। गांव की भौगोलिक स्थिति के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी थी। उसके बाद भी वह आगे नहीं बढ़े। इसी मामले में एसटीएफ के अधिकारियों ने देर शाम एसओ चौबेपुर से भी पूछताछ की।