Haryana News : हरियाणा के सभी बस स्टैंड होंगे चकाचक, पेड़- पौधों से होंगे गुलजार; इन 2 जिलों से होगी शुरुआत

0
113
Haryana News : हरियाणा के सभी बस स्टैंड होंगे चकाचक, पेड़- पौधों से होंगे गुलजार; इन 2 जिलों से होगी शुरुआत
Haryana News : हरियाणा के सभी बस स्टैंड होंगे चकाचक, पेड़- पौधों से होंगे गुलजार; इन 2 जिलों से होगी शुरुआत

Haryana Roadways Bus Stand,चंडीगढ़ :  हरियाणा के सभी बस स्टैंडस (Bus Stand) को रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित जाएगा. इसके अलावा, बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन की तरह ग्रीनरी लगाकर हरा- भरा बनाया जाएगा. साफ- सफाई करके इन्हें खूबसूरत बनाया जाएगा. इस विषय में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि सबसे पहले गुरुग्राम और पिपली में PPP मोड पर आधारित विशेष बस स्टैंड बनाएं जाएंगे, जहाँ जरूरत होगी वहाँ बस क्यू शेल्टर का निर्माण भी किया जाएगा.

बस स्टैंड परिसर बनेंगे हरे- भरे

बता दें कि आज 27 जून को परिवहन विभाग की चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री के अलावा विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क तथा निदेशक सुजान सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

इस दौरान परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को सभी डिपो और सब डिपो में बस स्टैंड को साफ सुथरा रखने, खाली जगह को पार्क की तरह इस्तेमाल करने और घास व पेड़- पौधे लगाकर परिसर को खूबसूरत बनाए जाने के निर्देश दिए. सभी बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय की साफ सफाई करने तथा जरूरत पड़ने पर मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिए.

अम्बाला में बस स्टैंड के सामने बनेगी अंडर ग्राउंड पार्किंग

जनसंवाद पोर्टल पर बस क्यू शेल्टर के निर्माण की मांग को लेकर 127 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अंबाला बस स्टैंड के सामने अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी, जिस पर 145.23 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान है. इसे मंजूरी भी मिल चुकी है.