Sirsa News : कांग्रेस की सातों घोषणाएं हरियाणा के विकास का बनेंगी आधार: सांसद राजा वडिंग

0
141
कांग्रेस की सातों घोषणाएं हरियाणा के विकास का बनेंगी आधार: सांसद राजा वडिंग
Sirsa News: कांग्रेस की सातों घोषणाएं हरियाणा के विकास का बनेंगी आधार: सांसद राजा वडिंग

कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला के पक्ष में लुधियाना से सांसद राजा वडिंग ने किया चुनाव प्रचार
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: लुधियाना के सांसद व पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह राजा वडिंग ने कालांवाली से कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला के समर्थन ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान किया। सांसद राजा वडिंग ने कहा कि कांगे्रेस ने हरियाणा के हित में जो सात घोषणाएं की हैं वे निश्चित रूप से हरियाणा के विकास का आधार बनेंगी। सांसद ने कहा कि हरियाणा में महिलाओं को 2 हजार रुपए प्रतिमाह, गैस सिलेंडर 500 रुपए में व 2 लाख पक्की सरकारी नौकरी जैसी घोषणाएं निश्चित ही हरियाणा वासियों के भविष्य को सुदृढ़ करेंगी। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से आह्वान किया कि वे अपने बेहतर कल और हलका कालांवाली के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला को ही चुनें।

ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का आश्वासन दिया

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस सत्तासीन होगी और वे कालांवाली हलके को विकास के मामले में अद्वितीय बनाएंगे। ग्रामीणों ने भी हाथ उठाकर सांसद राजा वडिंग व कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान गांव झोरड़रोही में सरपंच प्रतिनिधि भगवंत सिंह ने बताया कि आए हुए समस्त मेहमानों के लिए गाँव में भव्य स्वागत किया गया और चाय पानी का विशेष प्रबंध किया गया।

यह भी पढ़ें : Air Force News: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए प्रमुख

यह भी पढ़ें : World News: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत 12 लोग मारे गए