All security forces, including CRPF and BSF, should put Sardar Patel’s picture in office – Amit Shah: सीआरपीएफ और बीएसएफ सहित सभी सुरक्षा बल दफ्तर में लगाएं सरदार पटेल की तस्वीर-अमित शाह

0
309

एजेंसी,नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश जारी किया है कि सभी केंद्रीय सुरक्षाबलों को अपने कार्यालय मे सरदार पटेल की तस्वीर लगानी होगी। गृहमंत्री के अनुसार सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत केन्द्रीय सुरक्षा बलों को देश की सुरक्षा और एकता सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ कार्यालयों में देश के पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री सरदार पटेल की तस्वीर लगाने के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बता दें कि सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर होती है जिसके पहले यह निर्देश जारी किए गए हैं। गृह मंत्री ने सभी केन्द्रीय सुरक्षा बलों को ‘भारत की सुरक्षा और एकता को हम अक्षुण रखेंगे’ संदेश के साथ पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है। पटेल भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे। उन्हें 560 से अधिक रियासतों के भारतीय संघ में विलय का श्रेय दिया जाता है।