कैथल : सभी एसडीएम करेंगे स्वामित्व योजना का रिव्यू : डीसी प्रदीप दहिया

0
573

मनोज वर्मा, कैथल :
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्वामित्व योजना महत्वपूर्ण योजना है, जिससे गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। राजस्व विभाग व पंचायत विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन योजना में अच्छी प्रगति अभी तक नही आई है। सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अगले सप्ताह तक स्वामित्व योजना के तहत 300 से ज्यादा रजिस्ट्रियां करवाना सुनिश्चित करें, यदि कम रही तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी चार्जशीट किए जाएंगे।
उपायुक्त प्रदीप दहिया लघु सचिवालय स्थित कांफ्रैंस हॉल में स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले वित्तायुक्त संजीव कौशल वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से सभी उपायुक्तों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि 114 गांवों में प्रोपर्टी कार्ड रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 29 हजार 900 का टारगेट दिया गया है, जिसमें से अभी 11 हजार 823 किए गए हैं, बाकि 18 हजार 77 रजिस्ट्रेशन लंबित हैं। पिछले सप्ताह भी जिला में सिर्फ 1391 रजिस्ट्रेशन किए हैं, जोकि बहुत कम हैं। अगले सप्ताह तक हर खंड से 300 से ज्यादा रजिस्ट्रियां करवाएं, कम होगी तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पंचायत की जमीनों का रजिस्ट्रेशन भी 646 में से 595 हुआ है, जिसमें 51 लंबित हैं, संबंधित अधिकारी कार्य करके लंबित संख्या जीरो लेकर आए।
उपायुक्त ने कहा कि जिला के लाल डोरा मुक्त होने वाले 261 गांवों में से 261 गांवों में ड्रोन मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा 248 का सर्वे जमा करवा दिया गया है। इसके अलावा 191 ड्राफ्ट मिले हैं, जिनमें से 124 ड्राफ्ट फाईनल कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना काफी फायदेमंद है। गांव में रहने वाले लोगों को अपने मकान की रजिर्स्ट्री मिलेगी, जिससे आपसी झगड़े कम होंगे तथा जमीन रिकार्ड में आ जाएगी और राजस्व से संबंधित सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द लाल डोरा मुक्त कार्य को पूरा करवाएं, यदि कोई बाधा आती है तो उच्च अधिकारी से बात करें तथा समाधान निकालें। उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से भी एसडीएम नवीन कुमार, विरेंद्र ढुल, बीडीपीओ सुरेंद्र शर्मा व रोजी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बातचीत की।
इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जसविंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार व फूल सिंह, डीआईओ दीपक खुराना के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।