Karnal News: करनाल में आज से खुलेंगे सभी स्कूल

0
112
करनाल में आज से खुलेंगे सभी स्कूल
Karnal News: करनाल में आज से खुलेंगे सभी स्कूल

बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए डीसी ने जारी की निर्देश
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल आज से खुलेंगे। जिले में बढ़ते प्रदूषण के कारण डीसी 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए थे। 24 नवंबर को रविवार के कारण अवकाश होने पर सोमवार यानि की 25 नवंबर को जिले के सभी स्कूल निर्धारित समय पर खुलेंगे। डीसी उत्तम सिंह ने इस बारे में आदेश जारी कर शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है। वायु प्रदूषण के कारण लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को दोबारा खोलने का यह फैसला छात्रों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को देखते हुए लिया गया है। इसके साथ ही वातावरण में एक्यूआई सुधरा है। डीसी उत्तम सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल खोलने के आदेश का पालन हर स्तर पर हो।

सुरक्षा के मापदंडों का रखा जाए ध्यान

उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्कूलों में व्यवस्थाएं पूरी तरह सुचारू रहें और सुरक्षा के मापदंडों का ध्यान रखा जाए। जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।