प्रदेश के 20 हजार सरकारी स्कूलों में तृतीय अभिभावक-शिक्षक बैठक होगी कल
20 लाख से अधिक अभिभावक करेंगे भागीदारी
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सपना है पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाना। जिसे साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति में उस समाज के बच्चों का बहुत ज्यादा योगदान होता है। आज के बच्चे ही कल के युवा बनकर राष्टÑ को उन्नति के पथ पर अग्रसर करेंगे। इसके लिए यह जरूरी है कि बच्चों का सर्वपक्षीय विकास सुनिश्चित बनाया जाएग। बैंस ने कहा कि इसी उद्देश्य को सामने रखते हुए कल प्रदेश भर के स्कूलों में अध्यापक-शिक्षक मुलाकात करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सितंबर महीने में हुई परीक्षाओं का परिणाम भी इस बैठक में अभिभावकों के साथ साझा किया जाएगा।
बैंस ने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षक, विद्यार्थी, उनके अभिभावक, स्कूल प्रबंधन समितियां और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति मिलकर स्कूल शिक्षा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस बैठक में शिक्षक और अभिभावक बच्चों की प्रगति के बारे में एक-दूसरे के साथ फीडबैक साझा करेंगे, ताकि यह समझा जा सके कि बच्चा स्कूल में क्या करता है और स्कूल के बाद उसकी गतिविधियां क्या होती हैं। इससे शिक्षकों को भी पता चलेगा और अभिभावक स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अभिभावक बच्चों के भविष्य के बारे में सुझाव देने के साथ ही यदि कोई शिकायतें हैं, तो वह भी साझा कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार और क्रांतिकारी बदलाव लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में पंजाब के 20,000 सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 22 अक्टूबर 2024 को मेगा पी.टी.एम. आयोजित की जा रही है, जिसमें 20 लाख से अधिक अभिभावक भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें : Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तुफान
यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…