सुल्तानपुर लोधी । श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी में जहां संगत का सैलाब उमड़ रहा है, वहीं सफाई प्रबंधों के पक्ष से भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई है, जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय विभाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर बरजिंदर सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी में आए संगत के सैलाब और सफाई प्रबंधों के पक्ष से सुल्तानपुर लोधी की तुलना कुंभ मेले वाले इलाहाबाद शहर के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की आमद के बावजूद साफ -सफाई बरकरार रखने के लिए पंजाब सरकार के प्रबंधों की चौतरफा प्रशंसा हो रही है। उन्होंने बताया कि इस पवित्र नगरी में 73 लंगर चल रहे हैं और सभी लंगरों में साफ -सफाई की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय विभाग ने अपने कंधों पर उठाई हुई है।
चार सदस्यों की कमेटी ने संभाली जिम्मेदार
चार सदस्यों की एक कमेटी जिसमें स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, प्रमुख सचिव ए वेनू प्रसाद, सीईओ पीएमआईडीसी अजोए शर्मा और डायरेक्टर स्थानीय निकाय करनेश शर्मा शामिल हैं, इन सभी प्रबंधों का नेतृत्व कर रही है। इस सफाई योजना को लागू करवाने वाले रीजनल डिप्टी डायरेक्टर बरजिंदर सिंह ने बताया कि शहर में लगभग 2500 सफाई कर्मचारी तैनात किये गए हैं। जो तीन शिफ्ट में 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.