Haryana News: हरियाणा में बस स्टैंड के भीतर जाएंगी सभी रोडवेज बसें: अनिल विज

0
127
Haryana News: हरियाणा में बस स्टैंड के भीतर जाएंगी सभी रोडवेज बसें: अनिल विज
Haryana News: हरियाणा में बस स्टैंड के भीतर जाएंगी सभी रोडवेज बसें: अनिल विज

बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज से कहा कि सभी हरियाणा रोडवेज की बसें स्टैंड के भीतर जाएंगी। बस स्टैंड के बाहर से सवारी बैठाने और उतारने वाले चालकों व परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विज ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को बस स्टैंड के निरीक्षण और सभी बसों को स्टैंड के अंदर लेकर जाने के निर्देश दिए हैं।

विज ने कहा कि जहां भी बाइपास या हाईवे बने हुए हैं, ड्राइवर बस को वहां से निकालकर न लेकर जाए। बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए। इसके अलावा, मैंने पुलिस को भी कहा है कि बस स्टैंड के बाहर यदि कोई बस खड़ी होती है तो उसको उठाकर थाने ले जाओ।

उचित कार्रवाई न करने पर एएसआई सस्पेंड

9 दिन पहले 10 जनवरी को अनिल विज ने कैथल में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए एएसआई सुखेदव सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। अब विभाग ने एएसआई सुखेदव सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

पिछले दिनों कैथल में बस की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। इस पर परिवार ने प्राइवेट स्कूल पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। आरोप है कि इस मामले में सुखदेव सिंह ने कार्रवाई नहीं की थी। बच्चे के परिवार के लोगों ने कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में विज के सामने कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाया था।

कांग्रेस ने संविधान की आत्मा को बदल दिया

इसके अलावा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि जितना अंबेडकर जी की विचारधारा को कांग्रेस ने आहत किया है, उतना किसी ने नहीं किया। बाबा साहब अंबेडकर जी के बनाए संविधान को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद 2 शब्द को जोड़कर संविधान की आत्मा को ही बदल दिया, जबकि बाबा साहब ने ये शब्द नहीं लिखे थे। अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल के प्रति लोगों में गुस्सा है, लेकिन प्रजातंत्र में गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत के ओलिंपियन नीरज चोपड़ा शादी के बंधंन में बंधे