आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत(All religious and social organizations honored) लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में शहर के विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि गत दिवस प्रदेश सरकार द्वारा पानीपत में गुरु श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जो समागम आयोजित किया गया था उसमें शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने पूरी जिम्मेवारी और निष्ठा के साथ ईमानदारी से अपने-अपने फर्ज को निभाया। इसके लिए पूरी प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की तरफ से आप सब कोटि-कोटि धन्यवाद के पात्र हैं।

 

 

सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों का कोटि-कोटि धन्यवाद: सांसद

कार्यक्रम अपने पीछे पानीपत के इतिहास में कई तरह की छाप छोडक़र गया

उन्होंने कहा कि समागम के दिन 6 महीने के बच्चें से लेकर 90 साल तक के बुजुर्ग में एक श्रद्धाभाव नजर आ रहा था। सब लोग सेवाभाव से पूरी व्यवस्था के साथ अपने-अपने कार्य में लगे हुए थे। यह कार्यकम सभी धर्म, जाति व वर्ग से ऊपर उठकर प्रदेश सरकार द्वारा एक सामाजिक समरस्ता के साथ आयोजित किया गया था और यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि यह कार्यक्रम अपने पीछे पानीपत के इतिहास में कई तरह की छाप छोडक़र गया है। इतनी गर्मी और सोच से भी अधिक भीड़ होने के कारण भी पूरा कार्यक्रम व्यवस्थित रहा, यह गुरुओं की मेहरबानी की वजह से हम सबके लिए एक संयोग की बात रही।

 

सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों का कोटि-कोटि धन्यवाद: सांसद

मेयर अवनीत कौर ने इस कार्यक्रम में एक ब्रांड अम्बेसडर के रूप में कार्य किया

उन्होंने कहा कि मेयर अवनीत कौर ने इस कार्यक्रम में एक ब्रांड अम्बेसडर के रूप में कार्य किया है। वह शुरु से लेकर कार्यक्रम के समापन तक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन स्थल पर स्वयं भी श्रद्धाभाव से पूरी मेहनत और लगन से कार्य करती रही। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रशसा पत्र देकर भी सम्मानित किया और उम्मीद की कि वे आगे भी इसी श्रद्धाभाव से सामाजिक कार्यो में बढचढ कर भाग लेते रहेंगे।

आने वाली पीढीयां भी प्रेरित हो रही हैं

इस अवसर पर इसराना साहिब गुरुद्वारा के महंत बाबा दलविन्द्र जी और गुरुद्वारा जोध संचियार आसनकलां के बाबा मनमोहन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह सभी धर्मो के लिए एक ऐतिहासिक बात है कि वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश की सरकार द्वारा सभी गुरुओं के पर्व, जयंती मनाई जा रही है जिससे हमारी आने वाली पीढीयां भी प्रेरित हो रही हैं। इस मौके पर मेयर अवनीत कौर, जिला उपायुक्त सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जजपा जिला अध्यक्ष सुरेश काला, पूर्व मेयर व वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार भूपेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
इन संस्थाओं को किया गया सम्मानित
रोटेरियन पानीपत, पानीपत सावन जोत सभा (रजि.), बैंकेट हॉल एसोशिएशन सैश-25, पानीपत संत शिरोमणि अन्नत श्री दुर्बलनाथ जी, महाराज खटीक सभा पानीपत,श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता समिति, पानीपत गुरू दा लंगर स.भूपेन्द्र सिंह पूर्व महापौर, पानीपत शुगर मिल, हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड आई.एन.डी.पानीपत, दशहरा कमेटी  ( रजि 0 सनोली रोड , हुडा सै0-25 ), पानीपत बाबा बन्दा सिंह बहादुर , सिक्ख साम्प्रदायिक एस.डी. शिक्षा समिति , पानीपत श्री वाल्मिकी महासभा पानीपत व श्री गुरू रविदास सभा , वार्ड नं सात , पानीपत समस्त गुरुद्वारा साहिब, सोनीपत सब्जी मंडी एशोशिएशन, गुरू द्वारा नीलदारी पानीपत ( साहिब किले वाले ) हरियाणा डिस्टीब्यूटर ( एफएमसीजी ), एसोसिएशन महंत करमजीत सिंह पंजाबी हरियाणा एकता मंच, सचदेवा , धनराज बसंल चुलकाना धाम ट्रस्ट , समालखा एस.डी. शिक्षा समिति , पानीपत सती भाई सांई दास सेवा दल पानीपत गुरुद्वारा डेरा साहिब , असंध गुरूद्वारा बापू केसर सिंह न्यु पानीपत शुगर मिल बाबा गुरविन्द्र सिंह , माण्डी वाले बाबा बन्दा सिंह बहादुर , सिक्ख साम्प्रदायिक मिंक एंड पोलर एसोसिएशन ओल्ड इन्डस्ट्रियल एरिया , पानीपत कृपाल आश्रम बरसत रोड , नूरवाला पानीपत, श्री राम दशहरा कमेटी ( रजि 0 ) सै 0 13 / 17 पानीपत श्रीरामा कृष्णा चेरीटेबल ट्रस्ट बैंकेट हॉल एसोशिएशन , सै0-25 , पानीपत बैकेंट हाल एसोशिएशन , सै0-25 , पानीपत महंत करमजीत सिंह, पानीपत हलवाई एंड कैट्र्स एसोसिएशन, सब्जी मंडी एसोसिऐशन, श्री राम लीला कमेटी देवी मन्दिर पानीपत, श्री अग्रवाल वेश्य पंचायत देवी मन्दिर पानीपत पानीपत इंडट्री एसोसिएशन सोजन्य: श्री प्रीतम सिंह।
ये भी पढ़ें : करनाल में कांग्रेस का कान खोलो प्रदर्शन, तालाबंदी का अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण