खाद्य एवं आपूति मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सभी राशन डिपो सीसीटीवी से लैस होंगे। यह निर्देश आज मंत्री राजेश नागर ने हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बैठक अधिकारियों को दिए। हरियाणा निवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री राजेश नागर ने की। उन्होंने कहा कि राशन डिपो पर सीसीटीवी लगाने से राशन न मिलने की शिकायतों को कम किया जा सकेगा। वहीं राशन डिपो पर होने वाली चोरी पर लगाम लग सकेगी। उन्होंने कहा कि इन सीसीटीवी कैमरों को सेंट्रालइज्ड किया जाएगा। इस दौरान राज्यमंत्री नागर ने राशन डिपो पर खाद्य सामग्री के समय पर वितरण करने के लिए निर्देश।

उन्होंने कहा कि अब पूरा महीना राशन डिपो की दुकानें खुला करेंगी। ताकि सभी लाभपात्रों को समय पर रानश मिल सके। अगर किसी की शिकायत आती है और राशन डिपो कोई नहीं खोल रहा तो, उसका लाईसेंस रद्द किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राशन डिपो दिन में दो बार खुलेंगे। जिसको लेकर समय निर्धारित कर दिया गया है। सर्दियों में अब सुबह 8 से 12 और शाम को 5 से 8 बजे के दौरान राशन डिपो खुले मिलेंगे। राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि अगर कोई डिपो संचालक राशन बरतने में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि राशन वितरण प्रणाली में आने वाली कमियों को जल्द दूर किया जाएगा। समय पर राशन वितरण के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी।

32 लाख परिवार पीडीएस योजना का लाभ उठा रहे

प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 32 लाख परिवार पीडीएस योजना का लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में उचित मूल्य की 9434 दुकाने हैं, जिन पर स्वचालित पीओएस मशीनों द्वारा लोगों को राशन दिया जा रहा है। सरकार ने उचित मूल्य की 33 प्रतिशत दुकानें महिलाओं को देने का पिछले दिनों फैसला भी लिया था।

यह भी पढ़ें : ढाबों पर नहीं रूकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें: अनिल विज