शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश
हर मतदान केंद्र पर रहेगा पुलिस का पहरा, पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
Punjab Panchayat Chunav 2024 (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में लोकतंत्र की छोटी व सबसे महत्वपूर्ण कड़ी पंचायत का चुनाव कल यानि 15 अक्टूबर को होगा। प्रदेश में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व स्वतंत्र तरीके से कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंचायत चुनावों के लिए किया जा रहा चुनाव प्रचार जहां रविवार की शाम 6 बजे बंद हो गया। मंगलवार को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसके बाद परिणाम सुनाए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में चुनाव प्रचार करने, किसी भी संबंधित व्यक्ति द्वारा सेल्युलर फोन, कॉर्डलेस फोन, वायरलेस सेट, लाउड स्पीकर, मेगाफोन आदि का उपयोग करने, चुनाव के दिन प्रचार करने, पोस्टर, बैनर लगाने आदि पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही कोई भी राजनीतिक दल, चुनाव लड़ रहा अभ्यर्थी मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में अपना मतदान केंद्र, तंबू नहीं लगाएगा तथा जिला चुनाव अधिकारी या ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति को छोड़कर कोई भी व्यक्ति किसी भी मतदान, बूथ स्टेशन के 200 मीटर के भीतर अपना निजी वाहन नहीं चलाएगा।
ज्ञात रहे कि प्रदेश में कुल 13229 पंचायतों के लिए चुनाव होने है जिनमें से बहुत सारी पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी जा चुकी हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों की बात करें तो सरपंचों के लिए कुल 3,798 निर्विरोध उम्मीदवार हैं और पंचों के लिए कुल 48,861 निर्विरोध उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनावों के लिए सरपंचों के लिए उम्मीदवारों द्वारा कुल 20,147 नामांकन वापस लिए गए हैं और पंचों के लिए उम्मीदवारों द्वारा कुल 31,381 नामांकन वापस लिए गए हैं।
राज्य में कुल 13,229 ग्राम पंचायतें हैं, जहां चुनाव होने हैं। उन्होंने आगे बताया कि डिप्टी कमिश्नरों-कम-जिला चुनाव अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, नामांकन वापसी के बाद सरपंचों के लिए कुल 25,588 और पंचों के लिए कुल 80,598 नामांकन शेष हैं।
दूसरी तरफ सीएम भगवंत मान ने लोगों से अपील की है कि वे पंचायत चुनाव के दौरान भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें और ज्यादा से ज्यादा पंचायतें सर्वसम्मति से चुनें। सीएम ने यह भी कहा है कि पंचायत चुनाव में जहां तक हो सके युवाओं को आगे आने का मौका दें। इसके अतिरिक्त सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को विशेष ग्रांट दी जाएगी और विकास में भी ऐसे गांवों को पहल दी जाएगी जहां पर पंचायत का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ हो।
ये भी पढ़ें : Ratan Tata : रतन टाटा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से
ये भी पढ़ें : Ratan Tata Networth : सादगी की मिसाल थे अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक रतन टाटा
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…