Patiala News : दिल्ली कूच की सभी तैयारियां पूरी : किसान

0
200
दिल्ली कूच की सभी तैयारियां पूरी : किसान
दिल्ली कूच की सभी तैयारियां पूरी : किसान
Patiala News (आज समाज) पटियाला: 13 फरवरी से लगातार किसान संगठनों की ओर से शंभू बॉर्डर पर दिए जा रहे धरने को तकरीबन साढ़े 5 महीने का समय हो चुका है। दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे बंद होने के कारण आवाजाई पूरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। इसके बाद जनहित याचिका के दौरान हरियाणा सरकार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर से 7 दिनों के भीतर नेशनल हाईवे खोलने के आदेश दिए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार की ओर से डाली गई याचिका के कारण अभी तक शंभू बॉर्डर को खोल नहीं गया। और अब 22 जुलाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डलेवाल की ओर से देर शाम शंभू बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेताओं और किसानों के साथ मीटिंग की गई।
इस मीटिंग के दौरान किसानों को दिल्ली जाने की तैयारी पूरी करने के लिए कहा गया। भारतीय किसान यूनियन सिद्धू पर के प्रदेश वित्त सचिव मानसिंह राजपुरा ने बताया कि आज मीटिंग में दिल्ली जाने को लेकर अगली रणनीति और तैयारी पूरी करने के लिए कहा गया है और दूसरी तरफ 22 जुलाई को नई दिल्ली में किसानो की ओर से बुद्धिजीवियों और अन्य विपक्ष के नेताओं के साथ एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगो को लेकर कन्वेंशन की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में होने वाली कन्वेंशन में भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के चार प्रमुख नेता शामिल होंगे जिसमें पंजाब प्रधान जगजीत सिंह डलेवाल और अन्य किसान नेता नई दिल्ली के कन्वेंशन क्लब में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार शंभू बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ रही है और हमने पहले ही स्पष्ट किया है कि वह हर हाल में दिल्ली जाएंगे।