Hisar News: एचएयू में प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी:14 जुलाई को होगी परीक्षा

0
160
एचएयू में प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी:14 जुलाई को होगी परीक्षा
एचएयू में प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी:14 जुलाई को होगी परीक्षा

Hisar News (आज समाज) हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बीएफएससी 4 वर्षीय कोर्स, बीएससी एग्रीकल्चर 6 वर्षीय कोर्स, बीएससी कम्युनिटी साइंस, एमएससी एग्रीकल्चर, एमटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एमएफएससी कोर्स, एमएससी कम्युनिटी साइंस के लिए 14 जुलाई को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 4525 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इन सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी करने के साथ प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय सहित हिसार शहर में 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं ताकि उम्मीदवारों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देकर सभी सुविधाओं की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रवेश परीक्षा में नकल करने और दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर व इलेक्ट्रॉनिक डायरी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन उपकरणों को उन्हें परीक्षा केन्द्र के बाहर छोड़ना होगा जिनकी सुरक्षा की जिÞम्मेवारी उम्मीदवारों की ही होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके सत्यापित फोटो के साथ लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के वे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा का समय बीएफएससी चार वर्षीय कोर्स के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे, बीएससी (आनर्स) कम्यूनिटी साइंस के लिए 2:30 बजे से शाम 5 बजे जबकि शेष पाठ्यक्रमों के लिए सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा परंतु उम्मीदवारों को परीक्षा आरंभ होने के एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।