नई दिल्ली। कोरोना के मामले देश में बढ़ रहे हैं अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 271 पहुंच चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इससे निपटने की योजना में बदलाव किया है। आईसीएमआर ने अब निर्णय किया है कि श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी, वाले सभी मरीजों की कोविड19 जांच की जाएगी। आईसीएमआर ने कहा कि कोरोना से संक्रमित किसी के संपर्क में आने या फिर कोरोना के लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट जरूर कराएं।बता देंकि इस हफ्ते देश में कोरोना वायरस तेजी से फैला है जिसके कारण आईसीएमआर ने अपनी रणनीतियों में बदलाव किया है। देश में कोरोना स्टेज-2 पर है, अभी स्टेज-3 यानि कि सामुदायिक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। आईसीएमआर ने जानकारी दी कि अगर कोई मामला सामुदायिक फैलाव से जुड़ा आएगा तब टेस्टिंग के नियमों में और बदलाव किया जाएगा।