नई दिल्ली। पूर्वीलद्दाख के गलवान घाटी एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में भारत के बीस जवान शहीद हो गए। वहीं चीन को भी काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है। इस हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तेमें तनाव और सीमा के हालातों के बारे में आज पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक को संबोधित कर रहे हैं। इस सर्वदलीय बैठक मेंपांच से अधिक सांसदों वाली सभी पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। दोनों देशों की सेनाओं केबीच हिंसक झड़प के बाद बने हालात पर चर्चा के लिए पीएम ने यह सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस समय चीन को लेकर देश में गुस्से का माहौल है। चीन के सामनों का बहिष्कार करने की मांग पूरे देश में उठ रही है। इस सर्वदलीय बैठक में आप और आरजेडी को भी नियमंत्रण नहीं दिया गया है। इस पर आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नाराजगी जताई है। संजय सिंह ने कहा कि ऐसे समय में एकजुट रहते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है।
अपडेट
-बैठक की शुरूआत एलएसी पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर की।
– टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा’सेना मुस्तैदी के साथ गलवान खड़ी है।’
– पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्दर्शिता की मांग की। उन्होंने कहा कि सीमा के हालात के बार में सरकार विपक्ष को समय-समय पर जानकारी दे। देश की अखंडता के लिए हम सरकार के साथ हैं।