All Party Meeting: संसद के बजट सत्र से पहले 21 जुलाई को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

0
200
All Party Meeting संसद के बजट सत्र से पहले 21 जुलाई को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
All Party Meeting : संसद के बजट सत्र से पहले 21 जुलाई को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

Union Govt Called All Party Meeting, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने 21 जुलाई यानी इस सप्ताह संडे को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। बैठक सुबह 11 बजे दिल्ली के संसदीय सौध स्थित मुख्य समिति कक्ष में होगी। बता दें कि संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू होगा और यह 12 अगस्त को समाप्त हो सकता है। सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की इस पारंपरिक बैठक में पहली बार बतौर नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे।

टीएमसी का बैठक में आने से इनकार

तृणमूल कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगा। टीएमसी 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है, जिस वजह से वह मीटिंग में शामिल नहीं होगी। तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता डेरेक ओब्रायन ने रिजिजू को पत्र लिखकर बताया कि उनकी पार्टी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा, 30 वर्षों से 21 जुलाई को बंगाल में हमारे 13 साथियों के सम्मान में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। 13 साथी 1993 में पुलिस की गोलीबारी में गैरकानूनी रूप से मारे गए थे।

23 जुलाई को पेश होगा बजट

बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद पहले संसद सत्र में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने हाल ही में नीट विवाद, मणिपुर की स्थिति और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाया था। नारेबाजी और भारी हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई थी।